Delhi News: दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं डेंगू के मरीज, ये तरीके अपनाकर कर सकते हैं अपना बचाव
Dengu in Delhi : दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली की जनता के लिए जारी अपील में कहा है कि डेंगू और चिकनगुनिया वायरल रोग हैं. इसका रोकथाम और बचाव इन बीमारियों से बचाव का एकमात्र उपाय है.
Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में कुछ दिनों हुई बारिश के बाद से दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में मच्छर जनित बीमारियों (Vector Disease) के मामलों में तेजी आई है. दिल्ली में मच्छर-जनित बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या 500 से अधिक हो गई है. सोमवार को शहर में डेंगू(Dengu) के 130 नए मामले सामने आए थे. डेंगू के बढ़ते मामों को देखते हुए दिल्ली नगर निगम ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. इसके साथ ही दिल्ली नगर निगम ने लोगों को डेंगू से बचने के लिए कुछ उपाय भी सुझाए हैं.
दिल्ली नगर निगम ने की लोगों से अपील
दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली की जनता के लिए जारी अपील में कहा है कि डेंगू और चिकनगुनिया वायरल रोग हैं. इन बीमारियों के लिए न तो टीका बना है और ही एंटी वायरल दवा है. उसका कहना है कि इसका रोकथाम और बचाव ही एकमात्र उपाय है. उसने दिल्ली की जनता से मच्छरों का प्रजनन रोकने में मदद की अपील की है. इसके लिए दिल्ली नगर निगम के जनस्वास्थ्य विभाग ने कुछ तरीके सुझाए हैं. आइए जानते हैं कि किसी तरह से इस खतरनाक बीमारी से बचा जा सकता है.
- अपने घरों और कार्यालय के आसपास जलजमाव न होने दें.
- कूलर से पानी निकालने के बाद उसे सुखा कर रखें.
- ऐसे टायर जिनका इस्तेमान न हो रहा हो, टूटे हुए बर्तन, धातु और प्लास्टिक का कचरा और खुले में पड़े कबाड़ को हटाएं.
- पक्षियों के पानी पीने के बर्तन और गमलों का पानी नियमित रूप से बदलते रहें.
- पानी की टंकियों और पानी के अन्य कंटेरनों को अच्छी तरह से बंद करके रखें.
- निर्माण स्थलों पर मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए पानी के ठहराव को रोकें और उसे चैनलाइज करें.
- पूरी बाजू के कपड़, मोजे और जूते पहने, जिससे मच्छर को काटने का मौका न मिले.
- बुखार होने पर पैरासिटामोल की गोली लें और अधिक से अधिक पानी पीएं. एस्पिरिन और इबुप्रोफेन को दवा की तरह न लें. जरूरी होने पर डॉक्टर से संपर्क करें.
ये भी पढ़ें