'अब इनको पता चल गया है कि...', जातिगत जनगणना को लेकर RSS के बयान पर AAP का तंज
Caste Census News: जातिगत जनणना को लेकर आरएसएस की तरफ से कहा गया कि जातीय जनगणना बेहद संवेदनशील मुद्दा है. इससे समाज की एकता और अखंडता को खतरा है.
AAP on RSS: देश में जातिगत जनगणना को लेकर सियासत एक बार फिर गर्म हो गई है. जातिगत जनगणना पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक के बयान के बाद अब आम आदमी पार्टी का भी रिएक्शन आया है. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आरएसएस इस पर जलेबी की तरह गोलमोल बात कर रहा है.
सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "आरएसएस के बयान को देखते हुए लगता है कि आरएसएस को ये बात समझ में आ गई है कि दलित वर्ग के साथ सीधी टक्कर इनको नुकसान देगी. इसलिए ये अपने बयान को गोल गोल घुमा रहे हैं. आरएसएस बताए कि वह जातिगत जनगणना के साथ है या इसके खिलाफ है."
RSS जातिगत गणना पर जलेबी की तरह बयान को गोल-गोल ना घुमाये।
— AAP (@AamAadmiParty) September 2, 2024
आरएसएस साफ़-साफ़ बताये कि वो जातिगत गणना के समर्थन में है या ख़िलाफ़ है?@Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/eezeEawKtu
RSS ने दिया था ये बयान
बता दें कि सोमवार ( 2 सितंबर) को केरल के पलक्कड़ जिले में आरएसएस की तीन दिवसीय समन्वय बैठक के दौरान आरएसएस के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेडकर ने जातिगत जनणना को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा, "हमारे हिंदू समाज में, हमारी जाति और जाति संबंधों का एक संवेदनशील मुद्दा है. यह हमारी राष्ट्रीय एकता और अखंडता का एक महत्वपूर्ण इश्यू है, इसलिए इसे बहुत गंभीरता से लिया जाना चाहिए. इसे सिर्फ चुनाव या फिर राजनीति के लिए नहीं बल्कि सभी कल्याणकारी गतिविधियों के लिए, खास तौर से ऐसे समुदाय या जाति उन पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है. अगर इसके लिए सरकारें कर सकती हैं.
बुलडोजर एक्शन पर बीजेपी को घेरा
वहीं बुलडोजर एक्शन पर सौरभ भारद्वाज ने कहा, "बीएचयू में बीजेपी आईटी सेल के तीन नालायकों ने छात्रा के साथ रेप किया. बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों की इज़्जत पर हाथ डाला. बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर ने गरीब बेटी के साथ रेप किया, उसके बाद उसके पिता की हत्या भी की. क्या इनके घर पर बुलडोजर चला."
ये भी पढ़ें
संजय सिंह ने अमानतुल्लाह खान के परिवार से की मुलाकात, आज ही ED ने किया गिरफ्तार