Delhi: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने मनी लॉड्रिंग मामले में इंडोस्प्रीट ग्रुप के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रू (Sameer Mahendru)को गिरफ्तार कर लिया है. जांच एजेंसी ने महेंद्रू की गिरफ्तारी मनी लॉड्रिंग (Money laundering) के आरोप में की है. ईडी दिल्ली की अब वापस ले ली गई आबकारी नीति की जांच कर रहे हैं. इससे पहले मंगलवार को सीबीआई ने विजय नायर को गिरफ्तार किया था. इन गिरफ्तारियों पर सियासत भी खूब हो रही है. सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा है कि इस मामले में अगले हफ्ते सिसोदिया को भी गिरफ्तार करने की तैयारी हो रही है.केजरीवाल ने कहा,''अब ये अगले हफ्ते मनीष सिसोदिया (Manish Sisidia) को गिरफ्तार करने वाले हैं.इनको डर लग रहा है कि गुजरात इनके हाथ से निकल रहा है.हमारी पार्टी की लोकप्रियता बढ़ी है.इसलिए ये हमारे पीछे पड़े हैं.


समीर महेंद्रू पर क्या आरोप हैं


प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉड्रिंग मामले में इंडोस्प्रीट ग्रुप के प्रबंध निदेशक समीन महेंद्रू को गिरफ्तार कर लिया है. जांच एजेंसी ने महेंद्रू की गिरफ्तारी मनी लॉड्रिंग के आरोप में की है. ईडी दिल्ली की अब वापस ले ली गई आबकारी नीति की जांच कर रहे हैं. इस मामले में सीबीआई की ओर से दायर एफआईआर में समीन महेंद्रू को आरोपी बनाया गया है. उन पर आरोप है कि वो आबकारी नीति को बनाने और उसे लागू करवाने में सक्रिय रूप से शामिल थे.


विजय नायर की गिरफ्तारी कब हुई


केंद्रीय जांच ब्यूरो ने कथित शराब घोटाले में मंगलवार को विजय नायर को मंगलवार को गिरफ्तार किया. दिल्ली की कथित शराब नीति घोटाले में यह पहली गिरफ्तारी थी.गिरफ्तारी से पहले सीबीआई ने नायर को पूछताछ के लिए बुलाया था.सीबीआई अधिकारियों ने उनसे लंबी पूछताछ की थी.इस मामले में सीबीआई की ओर से दायर केस में विजय नायर पांचवें नंबर का आरोपी है.वो इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ है. इससे पहले ईडी ने उसके ठिकानों पर छापेमारी की थी.सीबीआई का आरोप लगाया है कि विजय नायर के जरिए एक शराब फर्म के मालिक से रिश्वत ली गई थी.


विजय नायर की गिरफ्तारी पर आप की प्रतिक्रिया


नायर की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने कहा था कि विजय नायर का आबकारी नीति से कोई लेना-देना नहीं है.पार्टी ने उसे मीडिया रणनीतिकार बताया है. उसका कहना है कि वह गुजरात चुनाव के लिए रणनीति बना रहा था.आप ने एक बयान में कहा था कि विजय नायर आप के कम्यूनिकेशन इंचार्ज हैं.वो पहले पंजाब और अब गुजरात में कम्युनिकेशन से जुड़ी रणनीतियां बनाने और उन्हें लागू करने की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.आबकारी नीति से उनका कोई लेना-देना नहीं है.हैरानी की बात यह है कि उन्हें अभी-अभी आबकारी मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है.


दिल्ली की नई आबकारी नीति


दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 22 जुलाई को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. इसके बाद सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की थी.इसके बाद दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति को वापस ले लिया था. सीबीआई ने इस मामले में 19 अगस्त को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य लोगों के ठिकानों पर छापे मारे थे. बाद में इस जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी शामिल हो गया था.


ये भी पढ़ें


Delhi News: विजय नायर को आज अदालत में पेश करेगी सीबाआई, आबकारी नीति मामले में हुई है गिरफ्तारी


Delhi News: यमुना का जल स्तर बढ़ने से लोहे का पुल किया गया बंद, 63 ट्रेनें हुई प्रभावित, आज और बढ़ सकती है परेशानी