Delhi Liquor Scam: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में सीबीआई ने दिल्ली के एक व्यवसायी अमनदीप ढाल को गिरफ्तार किया. सीबीआई ने ढल को गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. अदालत में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने अमनदीप ढल को तीन दिन के लिए रिमांड पर देने की मांग की. यहां पर इस बात का जिक्र कर दें कि इससे पहले एक मार्च 2023 को अमनदीप ढल को ईडी ने गिरफ्तार किया था. उसके बाद से अमनदीप ढल न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद है.
बुधवार को सीबीआई ने अदालत के सामने एक हलफनामा दायर कर बताया कि ढल के खिलाफ कुछ नए सबूत सामने आए हैं. इस मामले में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए अमनदीप सिंह ढल से और पूछताछ की जरूरत है. जानकारी हासिल करने में कुछ और वक्त लग सकता है.
ED करे अमनदीप के मामले में जवाब दाखिल
फिलहाल, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अमनदीप ढल की सीबीआई रिमांड की मांग पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. सीबीआई की ओर से रिमांड की मांग पर राउज एवेन्यू कोर्ट आज किसी भी समय फैसला सुना सकती है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने हाल ही में केंद्रीय जांच ब्यूरो को कथित आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में तिहाड़ जेल में बंद व्यवसायी अमनदीप सिंह ढल से पूछताछ करने की इजाजत दी थी. इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार यानी 18 अप्रैल को आबकारी नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में व्यवसायी अमनदीप ढल की जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब दाखिल करने को कहा था.
बता दें कि व्यवसायी अमनदीप ढल ब्रिंडको सेल्स कंपनी के निदेशक हैं. उन्हें 1 मार्च 2023 को ईडी ने गिरफ्तार किया था. विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने एक दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा था. साथ ही इस मामले की सुनवाई के लिए 26 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की थी. अमनदीप सिंह ढल वर्तमान में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं. वह आबकारी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कैद हैं.