CBI Raid on Manish Sisodia : बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का दावा- न्यू यार्क टाइम्स में छपी फोटो सरकारी नहीं, प्राइवेट स्कूल की
Delhi Politics: न्यू यॉर्क टाइम्स और खलीज टाइम्स में पैसे देकर खबर तो छपवा ली, पर झूठ और चोरी की आदत नहीं गई.ये फ़ोटो दिल्ली के सरकारी स्कूल की नहीं बल्कि मयूर विहार के मदर मैरी स्कूल के बच्चों की है.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कुछ अधिकारियों के घर हुई सीबीआई के छापे में राजनीति को गरमा दिया है. सीबीआई की कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने आ गई है. दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इन छापों के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सीबीआई ने यह छापा उसी दिन मारा जिस दिन अमेरिका के प्रमुख अखबार 'न्यूयार्क टाइम्स' में मनीष सिसोदिया के काम की तारीफ करते हुए खबर छपी. वहीं बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने इस खबर को पेड न्यूज बताया.अब उन्होंने इस खबर के साथ छपे एक फोटो को लेकर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि इस खबर में छपी एक फोटो सरकारी नहीं बल्कि प्राइवेट स्कूल का है.
कपिल मिश्र ने क्या दावा किया है
कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट में लिखा, ''न्यू यॉर्क टाइम्स और खलीज टाइम्स में पैसे देकर खबर तो छपवा ली, पर झूठ और चोरी की आदत नहीं गई.ये फ़ोटो दिल्ली के सरकारी स्कूल की नहीं बल्कि मयूर विहार के मदर मैरी स्कूल के बच्चों की है. केजरीवाल और सिसोदिया देश में भी झूठ बेच रहे हैं और विदेश में भी.''
न्यू यॉर्क टाइम्स और ख़लीज़ टाइम्स में पैसे देकर ख़बर तो छपवा ली , पर झूठ और चोरी की आदत नहीं गयी
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 19, 2022
ये फ़ोटो दिल्ली के सरकारी स्कूल की नहीं बल्कि मयूर विहार के मदर मैरी स्कूल के बच्चों की हैं
केजरीवाल और सिसोदिया देश में भी झूठ बेच रहे हैं और विदेश में भी pic.twitter.com/9JRlxnvnuP
इससे पहले कपिल मिश्रा ने इस खबर को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री के दावे का खंडन किया था. उन्होंने कहा था, ''एक है आज का न्यू यॉर्क टाइम्स और एक है खलीज टाइम्स : दोनो में एक ही दिन , एक जैसी खबर , एक ही जैसी फोटो. ये पेड न्यूज है,पैसे देकर छपवाए गए लेख. केजरीवाल की चोरी और झूठ दोनो पकड़े गए.''
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा था
दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई के छापे की खबर सामने आने के बाद ट्वीट किया था.इसमें उन्होंने लिखा था,'' जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अखबार NYT के फ्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने CBI भेजी. CBI का स्वागत है. पूरा cooperate करेंगे. पहले भी कई जांच/रेड हुईं. कुछ नहीं निकला. अब भी कुछ नहीं निकलेगा.''
ये भी पढ़ें