CBI Raid on Manish Sisodiya: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा- दिल्ली की शराब नीति की क्रोनोलॉजी समझिए, शराब के नाम पर हुई लूट
Delhi Politics : मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली की शराब नीति का सबने विरोध किया. केजरीवाल ने विरोध करने वाली महिलाओं पर लाठीचार्ज करने को कहा. उन्हीं महिलाओं के चित्कार पर आज सीबीआई के छापे पड़ रहे हैं.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई ने शुक्रवार सुबह छापा मारा.यह कार्रावाई दिल्ली की शराब नीति में अनियमितता के मामले में हुई है. सीबीआई छापे पर दिल्ली की आम आदमी पार्टी और केंद्र में सत्तारूढ बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है. दिल्ली के बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस कार्रवाई से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने क्या कहा
उन्होंने कहा कि इस मामले की क्रोनोलॉजी को समझने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में शराब नीति बनाने की शुरुआत अप्रैल 2021 में हुई. दिल्ली के प्रमुख सचिव 8 जुलाई 2022 को शराब नीति की उपराज्यपाल से शिकायत की. पकड़े जाने के डर से अरविंद केजरीवाल ने 14 जुलाई को कैबिनेट की बैठक बुलाई. उपराज्यपाल ने 22 जुलाई को दिल्ली शराब घोटाले की सीबीआई जांच की सिफारिश की. इसके बाद अरविंद केजरीवाल 30 जुलाई को शराब नीति को वापस लेने की घोषणा कर देते हैं.
दिल्ली सरकार की शराब नीति
मनोज तिवारी ने कहा कि इस तरह अरविंद केजरीवाल ने खुद ही सिद्ध किया कि इसमें बहुत बड़ा घोटाला हुआ है.यह करोड़ों का घोटाला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की शराब नीति का सबने विरोध किया. यहां तक कि केजरीवाल ने विरोध करने वाली महिलाओं पर पुलिस से लाठीचार्ज करने को कहा. उन्हीं महिलाओं के चित्कार पर आज सीबीआई के छापे पड़ रहे हैं.इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि ये सब ऐसे अपराधी हैं जिसके कानून की सारी सजाए कम पड़ जाएंगी.बीजेपी सांसद ने कहा कि जब देश कोरोना से जूझ रहा था तब आप शराब माफियाओं के 144 करोड़ों रुपए माफ कर रहे थे.उन्होंने कहा कि शराब नीति के नाम पर दिल्ली में करोड़ों की लूट हुई है.
शिक्षा नीति नहीं शराब नीति की हो रही है जांच
सीबीआई के छापे पर सिसोदिया ने कहा था कि यह ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं.इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें. इस पर तिवारी ने कहा कि यह मामला शिक्षा नीति का नहीं बल्कि शराब नीति का है.शिक्षा नीति पर हम बात तो करी रहे हैं, कहीं स्कूल गिरने वाला है और कहीं इन्होंने बंद कर रखा है. स्कूल में कमरों के नाम पर घोटाला हुआ. उस पर बात बाद में करेंगे. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया जी कागज दिखाओ और सत्यता प्रमाणित करो, नहीं तो कानून सबके लिए बराबर है.
ये भी पढ़ें