Delhi Liquor Policy Case: महरौली से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव (Naresh Yadav) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police)पर आरोप लगाया है कि, मुझे घर के अंदर नजरबंद करने की कोशिश की गई. दरअसल, नरेश यादव ने कहा कि, 'लाडो सराय में शांति पूर्ण धरने के दौरान दिल्ली पुलिस ने मुझे बर्बरता से सड़क पर घसीटा, पेट पर मुक्के मारे, खूब गली गलौज किया. लेकिन हम सभी सीएम अरविंद केजरीवाल के सिपाही हैं, न डरे हैं, न झुकेंगे. देश के लिए ईमानदारी और सच्चाई से लड़ रहे अरविंद केजरीवाल के लिए  मेरी जान भी चली जाए तो परवाह नहीं है.'


आपको बता दें कि दिल्ली सीएम अरविंद केजवाल को सीबीआई के समन और पूछताछ के लिए बुलाए जाने के मामले में आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक 32 विधायकों समेत 1500 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इसको लेकर आप नेता ने कहा कि गोपाल राय ने कहा कि, गिरफ्तार तो कर लिए हो पर लेकर कहां जाओगे. गोपाल राय ने आरोप लगाया कि यह सब बीजेपी के इशारे पर सियासी बदले की भावना से किया जा रहा है. इसके बावजूद आप कार्यकर्ताओं का संघर्ष जारी रहेगा.





 CBI के सवालों का दूंगा जवाब
वहीं दिल्ली के सीएम ने सीबीआई हेडक्वार्टर जाने से पहले कहा था कि मैं, पूरी सच्चाई और ताकत से सीबीआई के सवालों का जवाब दूंगा. जब कुछ गलत नहीं किया तो कुछ छिपाने की बात ही नहीं है. सच ये है कि बीजेपी वालों को बहुत अहंकार हो गया है. सत्ता का अहंकार, पावर का नशा, ये लोग किसी को भी धमकी दे देते हैं. उन्होंने कहा कि मैं भारत मां से बेइंतहा मोहब्बत करता हूं. अपने देश के लिए जान दे सकता हूं. 




यह भी पढ़ें:  Delhi Liquor Policy Case: अरविंद केजरीवाल पर अन्ना हजारे का पहला बयान, कहा- 'गलती की है तो सजा...'