CBI summons Arvind Kejriwal: AAP नेता राघव चड्ढा ने BJP पर कसा तंज, कहा- 'सपने में बस केजरीवाल आते हैं और नींद में...'
Delhi Excise Policy: दिल्ली लिकर स्कैम मामले में CBI का ये summon दर्शाता है कि बीजेपी को 'केजरीवाल फोबिया' हो गया है.
Delhi Liquor Case: दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्ख्मंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए बुलाने के एक दिन बाद पहले मंत्री आतिशी और अब आप सांसद राघव चड्ढा ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्विटकर लिखा है कि मुख्यमंत्री @arvindkejriwal जी ने बीजेपी वालों की नींद उड़ा रखी है. दिन रात उनके सपनों में बस केजरीवाल आते हैं और उन्हें नींद में डराते हैं. CBI का ये summon बीजेपी का ‘केजरीवाल फोबिया‘ दर्शाता है. इतना ही नहीं, उन्होंने आगे लिखा है, हम नहीं डरते तुम्हारी CBI-ED से…
बता दें कि आप सांसद राघव चड्ढा दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से लगातार बीजेपी, जांच एजेंसीज और मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं. इससे पहले दिल्ली शराब घोटाला मामले में उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि देश की सबसे बड़ी पार्टी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने पर उतारू है. मनीष सिसोदिया पर झूठा मुकदमा फीडबैक यूनिट की आड़ में किया गया. अब बीजेपी के नेता आरोप लगा रहे हैं कि सिसोदिया ने पीएम और बीजेपी के अन्य नेताओं की जासूसी कराई है. इसकी आड़ में वो अब सीएम अरविंद केजरीवाल का सीबीआई जांच में फंसाना चाहते हैं.
सीबीआई ने सीएम को क्यों बुलाया: आतिशी
शनिवार को राघव चड्ढा से पहले दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने सीबीआई द्वारा एक दिन पहले लिकर स्कैम मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाने पर हमला बोला था. उन्होंने केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों से पूछा है कि आखिर दिल्ली के सीएम को क्यों बुलाया गया है? सीएम के घर ऐसा क्या मिला जो उन्हें CBI ने बुलाया है? सीबीआई AAP पर एक भी रूपये का घोटाला अब तक साबित नहीं कर पाई है.
यह भी पढ़ें: CBI summons Arvind Kejriwal: '1 रुपये का घोटाला भी साबित नहीं कर पाए', आतिशी बोलीं- डराने के लिए CBI ने भेजा समन