CM केजरीवाल को CBI के समन पर संजय सिंह बोले- 'ये जेल में डालने की साजिश'
CBI Summons Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने पूछताछ के लिए 16 अप्रैल को बुलाया है. इस पर संजय सिंह ने कहा है कि अत्याचार का अंत जरूर होगा.
Delhi Liquor Policy Case: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को सीबीआई (SBI) ने पूछताछ के लिए बुलाया है. दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने सीएम केजरीवाल को पूछताछ के लिए 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा है. इस पर आम आदमी पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया सामने आ गई है. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने ट्वीट कर कहा है कि अत्याचार का अंत जरूर होगा.
वहीं इस मामले को लेकर संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. संजय सिंह ने कहा, "जिस दिन दिल्ली की विधानसभा में सीएम केजरीवाल ने कहा था कि देश के पीएम के दोस्त की कंपनी में लगा हुआ काला धन नरेंद्र मोदी का पैसा है, उसी दिन मैंने उनसे कहा था कि अगला नंबर आपका है. ये लोग सारे जतन करेंगे पीएम का भ्रष्टाचार दबाने के लिए. सारा पैसा मोदी का. लाखों-करोड़ रुपये. उसी दिन से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पीएम मोदी ने साजिश रचनी शुरू कर दी और आज समन आ गया."
संजय सिंह ने पीएम मोदी पर लगाया ये आरोप
आप सांसद ने आगे कहा, " पीएम मोदी आपकी सरकार और आप भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. अरविंद केजरीवाल ने जिसकी शुरुआत विधानसभा से की, वो जारी रहेगा. 16 तारीख को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की, जेल में डालने की जो साजिश रची है, इस साजिश से अरविंद केजरीवाल की आवाज रुकने वाली नहीं. ये एक-एक घर और मोहल्ले में आवाज पहुंचेगी कि आपने मिलकर अपने दोस्त के साथ भ्रष्टाचार किया है."
ये लड़ाई जारी रहेगी- संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा कि घोटाले की कहानी हर घर-हर मोहल्ले में पहुंचाना जरूरी है. दिल्ली विधानसभा में भाषण के बाद जो ये साजिश रची गई है, उससे आप कार्यकर्ता न झुकने वाले हैं. ये लड़ाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें- CM केजरीवाल को CBI ने आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए बुलाया, कपिल मिश्रा बोले- 'आरोपियों ने कबूल किया...'