CM Kejriwal On Satya Pal Malik CBI Summons: सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को भ्रष्टाचार के एक कथित मामले में और जानकारी देने के लिए बुलाया है. सूत्र के मुताबिक, सीबीआई ने मलिक को 27 अप्रैल या 28 अप्रैल को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है. सीबीआई के अधिकारी दोनों दिन उनसे संपर्क कर सकते हैं. सूत्र ने कहा कि अब तक, ऐसा प्रतीत होता है कि मलिक राष्ट्रीय राजधानी में सीबीआई के मुख्यालय में शामिल हो सकते हैं. इस पर दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रतिक्रिया दी है.
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, "पूरा देश आपके साथ है. खौफ के इस दौर में आपने बहुत साहस दिखाया है, सर. वो कायर है, सीबीआई के पीछे छिपा है. जब-जब इस महान देश पर संकट आया, आप जैसे लोगों ने अपने साहस से उसका मुकाबला किया. वो अनपढ़ है, भ्रष्ट है, गद्दार है. वो आपका मुकाबला नहीं कर सकता. आप आगे बढ़ो सर. Proud of u."
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि सत्यपाल मलिक को जिस मामले में जानकारी देने के लिए बुलाया है, वह स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित है. इसे कथित रूप से पारित करने के लिए उन पर दबाव डाला गया था, लेकिन जब वह जम्मू और कश्मीर के तत्कालीन राज्य के राज्यपाल थे, तब रद्द कर दिया गया था. मलिक ने दावा किया था कि 23 अगस्त, 2018 और 30 अक्टूबर, 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान फाइलों को मंजूरी देने के लिए उन्हें 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी.
सत्यपाल मलिक ने क्या कहा था?
वहीं सूत्रों के मुताबिक मामला रिलायंस इंश्योरेंस के मुद्दे से संबंधित है, जबकि केंद्र योजना के लिए हरी झंडी चाहती थी, इसे जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रद्द कर दिया था. मलिक के मुताबिक, यह केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना थी. मलिक ने यह भी कहा था कि योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों की हालत खराब है. अब सीबीआई आगे की कार्रवाई तय करने के लिए और जानकारी मांग रही है. पता चला है कि अगर मलिक के दावों में दम पाया जाता है तो सीबीआई मामला दर्ज कर सकती है, अन्यथा नहीं.
ये भी पढ़ें- Delhi Mayor Election: एमसीडी मेयर चुनाव में इस बार भी हंगामे के आसार, जानें- क्या बोलीं AAP और BJP की उम्मीदवार?