Delhi Latest News: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई के मुताबिक संजय कुमार नाम का ये हेड कांस्टेबल दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) में तैनात था.


दरअसल, सीबीआई ने 25 नवंबर 2024 को एक मामला दर्ज किया था. एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर 2 लाख रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे हैं. सीबीआई के मुताबिक रिश्वत ना देने पर ये शिकायतकर्ता को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे थे.


SI और ASI रिश्वत लेते गिरफ्तार


सीबीआई ने शिकायत की जांच के बाद सोमवार को जाल बिछाया और हेड कांस्टेबल संजय कुमार को रिश्वत की रकम लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई की अभी तक की जांच के मुताबिक ये रकम उसने SI संजीव और ASI किरोड़ी मल के कहने पर ली थी. सीबीआई ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. 


दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के मुताबिक यह मामला सामने आने के बाद एसआई संजीव कुमार और एएसआई किरोड़ीमल दोनों को निलंबित कर दिया गया है। जबकि टीम के इंस्पेक्टर पंकज को लाइन हाजिर कर दिया गया है.


2 जुलाई को भी गिरफ्तार हुआ था SI


इससे पहले 20 जुलाई 2024 को भी सीबीआई ने पुलिस के सब-इंस्पेक्टर को उस समय गिरफ्तार किया था जब वह रिश्वत ले रहा था. हौज खास पुलिस स्टेशन में तैनात सब-इंस्पेक्टर युद्धवीर सिंह यादव को छापेमारी के दौरान कथित तौर पर 2.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों सीबीआई ने पकड़ा था. इसके अलावा, पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में तैनात हेड कांस्टेबल सुधाकर और राजकुमार को कुल 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि में से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था.


पराली की घटनाओं में आई कमी, फिर दिल्ली क्यों बनी गैस चैंबर? केंद्र ने दिया ये जवाब