एक्सप्लोरर
Advertisement
CBSE 10th and 12th Exam: दिल्ली में सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर तैयारी तेज, जानें- कब होगा एग्जाम
CBSE Exam 2022: सीबीएसई (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल महीने के अंत में करवाई जाएंगी. इसको लेकर एक बैठक की गई और दिल्ली के सरकारी स्कूलों में तैयारियां तेज कर दी गई हैं.
CBSE 10th and 12th Exam: दिल्ली (Delhi) में स्कूल खुलने के बाद अब शिक्षा निदेशालय ने आगामी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर बच्चों की तैयारियों के लिए कमर कस ली है. शनिवार को शिक्षा निदेशालय की ओर से एक बैठक की गई, जिसमें यह जानकारी दी गई कि सीबीएसई (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल महीने के अंत में करवाई जाएंगी. इसको लेकर दिल्ली के सरकारी स्कूलों में तैयारियां तेज कर दी गई हैं.
बैठक में शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता, शिक्षा सलाहकार शैलेन्द्र शर्मा और अतिरिक्त निदेशक (स्कूल) रीता शर्मा ने सभी विद्यालय के प्रमुखों के साथ परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर चर्चा की. जानकारी के मुताबिक लंबे समय तक ऑनलाइन कक्षाएं लेने के बाद ऑफलाइन मोड में छात्रों की पढ़ाई को बेहतर करने के लिए प्रैक्टिकल क्लास और हैंड्स ऑन लर्निंग पर फोकस किया जाएगा.
जानें, कुछ महत्वपूर्ण बातें...
- शिक्षकों द्वारा हर एक बच्चे को इंडिविजुअल अटेंशन दी जाएगी, ताकि बच्चों के बेहतरी पर ध्यान दिया जा सके.
- स्कूल प्रमुख शिक्षकों के साथ रोजाना रिव्यू मीटिंग करेंगे, ताकि स्टूडेंट्स के सीखने संबंधी आवश्यकताओं को समझ कर उसे पूरा किया जा सके.
- बच्चों के सीखने की जरूरत के अनुसार स्कूल प्रमुख एसएमसी फंड से अतिरिक्त रिसोर्स पर्सन्स को भी बुला सकेंगे.
- हर बच्चे को प्रिंटेड फॉर्म में सीबीएसई और शिक्षा निदेशालय द्वारा तैयार किया गया सैंपल पेपर उपलब्ध करवाया जाएगा.
- स्कूलों के बंद होने के कारण पढ़ाई में हुए नुकसान और स्टूडेंट्स के प्रदर्शन में सुधार के लिए रेमेडियल क्लास कराई जाएंगी.
- छात्रों के लिए शिक्षा विभाग की वेबसाइट edudel.nic.in पर एकेडमिक एंड एग्जामिनेशन सेक्शन पर सैंपल पेपर और लर्निंग मटेरियल उपलब्ध होगा, जहां से छात्र डाउनलोड कर सकते हैं.
- विस्थापन या अन्य कारणों से जो छात्र स्कूल से दूर हुए हैं, उन्हें वापस लाने का प्रयास किया जाएगा.
- इसके अलावा शिक्षा निदेशक सोमवार से जिलावार शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रमुखों के साथ रिव्यू मीटिंग करेंगे, ताकि बेहतर ढंग से बच्चों की तैयारी हो सके.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion