CBSE 12th Result 2022: 12वीं के रिजल्ट में इन तीन क्षेत्रों से पीछे हुई दिल्ली, सिर्फ इतने ही स्टूडेंट्स हो पाए पास
Delhi में CBSE के घोषित परीक्षा परिणामों में 12वीं कक्षा का पास प्रतिशत घटकर 96.29 % रह गया.
![CBSE 12th Result 2022: 12वीं के रिजल्ट में इन तीन क्षेत्रों से पीछे हुई दिल्ली, सिर्फ इतने ही स्टूडेंट्स हो पाए पास CBSE 12th Result 2022 pass percentage of class 12th in Delhi is 3 5 percent lower than 2021 CBSE 12th Result 2022: 12वीं के रिजल्ट में इन तीन क्षेत्रों से पीछे हुई दिल्ली, सिर्फ इतने ही स्टूडेंट्स हो पाए पास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/ab0daf5374adeb6a2bdca0156e36d3261658493768_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CBSE 12th Result 2022: दिल्ली में शुक्रवार को घोषित परीक्षा परिणामों में 12वीं कक्षा का पास प्रतिशत घटकर 96.29 % रह गया, जो पिछले साल 99.84 प्रतिशत था. लेकिन शहर के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के दोनों क्षेत्र शीर्ष पांच में शामिल रहे. CBSE ने देश को 16 क्षेत्रों में विभाजित किया है, जिसमें दिल्ली के दो क्षेत्र दिल्ली पूर्व और दिल्ली पश्चिम शामिल हैं. शुक्रवार को घोषित परिणामों में दिल्ली पूर्व चौथे स्थान पर जबकि दिल्ली पश्चिम पांचवें स्थान पर रहा है.
इन तीन क्षेत्रों के बाद चौथे नंबर पर है दिल्ली
इन दोनों क्षेत्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 96.29 रहा. CBSE ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि समान प्रतिशत होने के बावजूद उन्हें अलग-अलग स्थान पर क्यों रखा गया है. कुल मिलाकर दिल्ली, त्रिवेंद्रम (98.83 प्रतिशत), बेंगलुरु (98.16 प्रतिशत) और चेन्नई (97.79 प्रतिशत) के बाद चौथे स्थान पर है.
उत्तीर्ण प्रतिशत के मामले में दिल्ली का पड़ोसी नोएडा (90.27 %) 14वें स्थान पर रहा. पिछले साल परिणाम एक विशेष मूल्यांकन योजना के आधार पर घोषित किए गए थे क्योंकि महामारी के कारण परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी. इस साल परीक्षा दो चरण में आयोजित की गई थी.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)