सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 9वीं और 11वीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन कराने की तारीखों की घोषणा कर दी है. सीबीएसई द्वारा दी जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर 2021 से क्लास 9वीं और 11वीं के लिए पंजीकरण कराया जा सकता है. इस बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकता है. ऐसा करने के लिए सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – cbse.nic.in


यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि क्लास 9वीं और 11वीं में रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर 2021 है. इस तारीख तक बिना विलंब शुल्क के रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.


विलंब शुल्क के साथ 31 दिसंबर से 7 जनवरी 2022 तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विलंब शुल्क के रूप में कैंडिडेट को ₹2000 की राशि देनी होगी.


स्कूलों को पहले ही दिए गए थे निर्देश -


बोर्ड ने पहले ही स्कूलों को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दे दिए थे. स्कूलों को कहा गया था कि वह नौवीं और ग्यारहवीं के सभी स्टूडेंट्स का एलओसी यानी लिस्ट ऑफ़ कैंडिडेट्स भरकर रखें. रजिस्ट्रेशन का लिंक बोर्ड की वेबसाइट पर डाला जाएगा. यहां स्कूलों को सभी स्टूडेंट्स की सही-सही जानकारी भरनी होगी. याद रहे जिन स्टूडेंट्स का पंजीकरण सफलतापूर्वक होगा केवल वे ही दसवीं और बारहवीं की साल 2022-23 की बोर्ड परीक्षाओं में बैठ पाएंगे.


शुल्क जमा करने के लिए मिलेगी छूट -


वे स्टूडेंट्स जो 30 दिसंबर तक क्लास 9वीं और 11वीं में रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं लेकिन आवेदन शुल्क नहीं भर पाते हैं उन्हें 3 जनवरी 2022 तक आवेदन शुल्क जमा करने की छूट मिलेगी. कहने का मतलब यह है कि अगर 30 दिसंबर के पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर जाता है और फीस जमा नहीं हो पाती है तो ऐसे स्टूडेंट्स को विलंब शुल्क नहीं देना होगा. वे 30 दिसंबर तक फॉर्म भर लें और अधिकतम 3 जनवरी 2022 तक शुल्क जमा करके अपने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.


केवल रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए हैं ये तारीखें -


यह भी बता दें कि यहां जारी रजिस्ट्रेशन की तारीख रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए है. प्राइवेट स्टूडेंट के विषय में अभी जानकारी प्रेषित नहीं की गई है. 15 दिसंबर से केवल रेगुलर स्टूडेंट्स को ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना है. बाकी विस्तार से जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें.


यह भी पढ़ें:


UKPSC Recruitment 2021: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 455 पदों पर मांगे आवेदन, जानिए डिटेल्स 


Bihar PT Teacher Recruitment 2021: बिहार में आठ हजार से ऊपर PT टीचर्स के पदों पर जल्द होगी भर्ती, जानें क्या है ताजा अपडेट