CBSE 10 and 12 Board Exam Date and Time: देशभर में सीबीएसई की बोर्ड (BSE Board Exam) परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. अब इन परीक्षाओं में 10 दिन से भी कम का समय बचा है. 10वीं (Class 10 Exam) एवं 12वीं (Class 12 Exam)  की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं. 15 फरवरी को शुरू होकर सीबीएसई बोर्ड की ये परीक्षाएं अप्रैल तक चलेंगी. 


12वीं कक्षा के इन विषयों की तारीख बदली

सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक, 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 5 अप्रैल को समाप्त होंगी. सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं कक्षा की जो परीक्षाएं पहले 4 अप्रैल को होनी थीं, अब वे परीक्षाएं 27 मार्च को आयोजित की जाएगी. पहले 4 अप्रैल को 12वीं कक्षा की उर्दू, संस्कृत, कर्नाटक म्यूजिक व टैक्सेशन आदि की परीक्षाएं होनी थीं. हालांकि, नए कार्यक्रम के मुताबिक, अब 27 मार्च को ही ये परीक्षाएं ली जाएंगी.


सुबह 10:30 बजे शुरू होंगी परीक्षाएं

सीबीएसई बोर्ड का कहना है कि 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं के लिए परीक्षाएं सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होंगी. सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक, दसवीं कक्षा के लिए पहला टेस्ट पेंटिंग का है. वहीं, 27 फरवरी को दसवीं कक्षा के लिए अंग्रेजी की परीक्षा ली जाएगी. 4 मार्च को विज्ञान की परीक्षा होगी. 11 मार्च को संस्कृत, 15 मार्च को सोशल साइंस, 17 मार्च को हिंदी और 21 मार्च को गणित की परीक्षा ली जाएगी.


इन तारीखों में है 12वीं की परीक्षा

वहीं, 12वीं कक्षा के लिए 15 फरवरी को पहली परीक्षा एंटरप्रेन्योरशिप की होगी. 20 फरवरी को हिंदी, 24 फरवरी को इंग्लिश, 28 फरवरी को केमिस्ट्री, 2 मार्च को जियोग्राफी, 6 मार्च को फिजिक्स, 9 मार्च को लीगल स्टडीज, 11 मार्च को गणित, 16 मार्च को बायोलॉजी और 17 मार्च को इकोनॉमिक्स की परीक्षा ली जाएंगी.  20 मार्च को पॉलिटिकल साइंस, 25 मार्च को बिजनेस स्टडीज, 29 मार्च को हिस्ट्री, 31 मार्च को अकाउंटेंसी, 1 अप्रैल को होम साइंस और 3 अप्रैल को सोशियोलॉजी की परीक्षा होगी. इसके बाद  4 अप्रैल को होने वाली उर्दू, संस्कृत व टैक्सेशन आदि की परीक्षाएं अब 27 मार्च को ही ले जाएंगी. इसके बाद 5 अप्रैल को साइकोलॉजी की आखिरी परीक्षा ली जाएगी. छात्र पूरी डेट शीट सीबीएसई की वेबसाइट पर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.


सोशल मीडिया की जानकारियों पर भरोसा न करें छात्र

सीबीएसई बोर्ड की ओर से बताया गया है कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षाओं का विस्तृत टाइम-टेबल उपलब्ध है. छात्रों को भी इस विषय में जानकारी दी जा चुकी है. इसके साथ ही सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों से कहा है कि उन्हें किसी भी अन्य डेट शीट या सोशल मीडिया पर शेयर की जाने वाली जानकारी से भ्रमित नहीं होना चाहिए.


ये भी पढ़ें- Gold Smuggling: पेट में 38 लाख का सोना छिपाकर भाग रही थी महिला, IGI एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा