Delhi News: सीबीएसई की 10 वीं और 12 वीं बोर्ड का परिणाम शुक्रवार को जारी हुआ था, जिनमें 93.12 प्रतिशत छात्र 10 वीं के और 87.33 प्रतिशत छात्र 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में सफल हुए. इनमें कई छात्र ऐसे रहे, जिनके नंबर मन मुताबिक नहीं आए. ऐसे में छात्र तनाव में चले जाते हैं. ऐसे छात्रों को तनाव से उबारने के लिए सीबीएसई ने मनोवैज्ञानिक सेवा शुरू की है, जिसमें देश ही नहीं बल्कि विदेश के एक्सपर्ट्स भी शामिल हैं. ये एक्सपर्ट्स मिलकर छात्रों की मनोवैज्ञानिक समस्याओं को दूर करने के लिए मुफ्त परामर्श उपलब्ध करा रहे हैं.
इस सेवा से स्टूडेंट्स सोमवार से शनिवार तक सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मदद ले सकेंगे. बता दें, सीबीएसई पिछले 25 वर्षों से दो चरणों में एग्जाम और रिजल्ट से संबंधित सामान्य साइकोलॉजिकल समस्याओं को दूर करने के लिए छात्रों एवम अभिभावकों को परामर्श सेवाएं मुहैया करा रहा है.
टोल-फ्री नंबर और वेबसाइट
देश के किसी भी हिस्से से टोल-फ्री नंबर 1800118004 डायल कर सीबीएसई टेली-काउंसलिंग, हेल्पलाइन, सूचना और रिजल्ट संबंधी चिंता या तनाव के मामले में माता-पिता और छात्रों को उपयोगी टिप्स दिए जा रहे हैं. इसके अलावा, सीबीएसई वेबसाइट पर भी परामर्श लिंक के जरिए जानकारी हासिल की जा सकती है.
इस सुविधा के दूसरे चरण में 59 प्रधानाचार्य, ट्रेंड काउंसलर और स्पेशल टीचर और मनोवैज्ञानिक टेली-काउंसलिंग के लिए उपलब्ध होंगे. इस टेली-काउंसलिंग के लिए भारत के 53, जबकि यूएई के और ओमान के 6 एक्सपर्ट रखे गए हैं. बता दें कि, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 में 38 लाख 83 हजार 710 छात्र शामिल हुए थे. 10 वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च के बीच और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल के बीच हुई थी. 10 वीं में 93.12 फीसदी छात्रों ने, जबकि 12 वीं में 87.33 फीसदी छात्रों ने बोर्ड परीक्षा पास की.
गौरतलब है कि सीबीएसई परीक्षा के परिणामों के आने के बाद राजधानी दिल्ली में तीन ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें परिणाम घोषित होने के बाद दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 3 बच्चों ने निराश होकर आत्महत्या कर ली. मरने वालों में दो छात्राएं और एक छात्र शामिल है.
12 वीं में कम अंक आने और फेल होने से दो छात्राओं ने फांसी लगा ली थी. दोनों केस में पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिले. पहली घटना हरि नगर की है, जहां छात्रा ने कम अंक आने पर घर में फांसी लगा ली. पिता डीडीयू अस्पताल ले गए, मगर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. छात्रा को बोर्ड परीक्षा में 75 फीसदी अंक मिले थे. दूसरी घटना सुल्तानपुरी की है, जहां 12 वीं की छात्रा ने फेल होने के बाद पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. वहीं एक छात्र ने एक सब्जेक्ट में कंपार्टमेंट आने के बाद ओखला इंडस्ट्रियल एरिया में अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है.
ये भी पढ़ें: Delhi News: यूपी निकाय चुनाव में AAP के प्रदर्शन से CM केजरीवाल गदगद, अब लिया ये फैसला