CBSE Board Exams 2024: सीबीएसई (CBSE) 12वीं बोर्ड के बाद देश भर में गुरुवार से सीबीएसई की 10वीं बोर्ड की परीक्षा की भी शुरुआत हो गयी है. राजधानी दिल्ली (Delhi) के 580192 छात्र इस बार 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे, जिनके लिए दिल्ली भर में 877 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सीबीएसई ने परीक्षार्थियों को स्पष्ट रूप ने निर्देशित किया है कि वे 10 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं, ताकि उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश पाने में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े.
दिल्ली में इस वक्त धारा 144 लागू है और बीते दो दिनों से राज्य के बॉर्डर पर चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन की वजह से पूरे प्रदेश में जाम की स्थिति बन रही है. यहां वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं. बावजूद इसके सीबीएसई परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की रियायत देने के मूड में नहीं है. सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि हालिया परिस्थिति को देखते हुए परिक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को पर्याप्त समय हाथ में लेकर निकलने के लिए कहा गया है, ताकि वो समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुंच सकें.
13 मार्च तक चलेगी बोर्ड की परीक्षा
गुरुवार से शुरू हुई 10वीं बोर्ड की परीक्षा 13 मार्च तक चलेगी. गुरुवार साढ़े 10 बजे से पहली परीक्षा शुरू होगी. सीबीएसई एग्जामिनेशन कट्रोलर डॉ. संजय भारद्वाज ने सभी देशों के स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि वो अपने शहरों के मौसम, दूरी, ट्रैफिक समेत तमाम परिस्थिति को देखते हुए घरों से निकलें. किसी भी स्टूडेंट को 10 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. बता दें परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, डिवाईस या अन्य अनावश्यक वस्तुओं को ले जाने की अनुमति नहीं है.
हालाकिं, सीबीएसई ने उन परीक्षार्थियों को थोड़ी रियायत दी है, जिन्हें टाइप-1 डायबिटीज है. उन्हें परीक्षा केंद्रों में शुगर टैबलेट/चॉकलेट/कैडी, फल जैसे केला/सेब सतरा, सैंडविच या हाई प्रोटीन डाइट वाले स्नैक, डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर दवाएं, पानी की बोतल, ग्लोकोमीटर और ग्लोकोज टेस्टिंग स्ट्रिप्स, कॉन्टिनुअस मॉनिटरिंग (सीजीएम) मशीन, फ्लैश ग्लोकोज मॉनिटरिंग (एफजीएम) मशीन और इंसुलिन पंप ले जानी की इजाजत दी गई है. हालांकि, इसके लिए पहले से आवेदन किया होना अनिवार्य है.
सीबीएसई ने परीक्षार्थियों को किया सावधान
परीक्षा से पहले प्रश्न-पत्र लीक होने की अफवाहों और सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही गलत जानकारियों को लेकर सीबीएसई ने परीक्षार्थियों को सावधान करते हुए कहा है कि, पिछले कुछ सालों में कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों ने दावा किया कि उनके पास प्रश्न-पत्र है या वो सैंपल पेपर है, जिनमें से परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे. बोर्ड ने कहा है कि ऐसा भ्रम फैलाने वालों का मकसद परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से पैसा ऐंठना होता है, इसलिए परीक्षार्थी और उनके अभिभावक ऐसी किसी भी प्रकार की अफवाहों ओर ध्यान न दें. सीबीएसई यह सुनिश्चित करेगी कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.
बोर्ड ने परीक्षार्थियों से की ये अपील
वहीं बोर्ड ने परीक्षार्थियों से भी अपील की है कि वे ऐसी किसी अनुचित गतिविधियों में शामिल न हो वरना उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं परीक्षा को लेकर छात्र किसी भी प्रकार का दबाव न महसूस करें इसके लिए सीबीएसई ने परीक्षार्थियों के लिए साइकलॉजिकल काउसलिंग सेवा की सुविधा मुहैया करा रखी है. जिसका लाभ वे 1800-11-8004 पर 24 घंटे कॉल कर उठा सकते हैं. परीक्षार्थी इस हेल्पलाइन नम्बर पर तनाव के अलावा टाइम मैनेजमेंट पर भी सवाल कर सकते हैं.
इसके अलावा cbse.gov.in पर इन टॉपिक पर पॉडकास्ट भी सुन सकते हैं. वहीं, सोमवार से शनिवार को सुबह 9:30 बजे से 5.30 बजे तक मुफ्त टेली-कांउसलिग सेवा का लाभ भी परीक्षार्थी ले सकते हैं. बता दें कि सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 39 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें भारत समेत 27 देशों के छात्र हैं.