केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सख्ती दिखाते हुए क्लास बाहरवीं की बची परीक्षाओं के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं. इनमें मुख्य है सेम डे इवैल्युएशन पॉलिसी खत्म करना. सीबीएसई बोर्ड ने उसी दिन कॉपियां जांचने का काम आज से बंद करने के निर्देश दिये हैं और ये भी कहा है कि बोर्ड अब किसी भी परीक्षा की आंसर-की जारी नहीं करेगा. इसके अलावा भी बोर्ड ने बारहवीं की परीक्षा आयोजन के संबंध में कई गाइडलाइंस जारी की हैं जिनका पालन स्कूलों को करना है.


क्या हैं नये नियम –


इन नये नियमों का पालन स्कूल के सेंटर सुपरिटेंडेंट्स को करना है. इन नई गाइडलाइंस के मुताबिक स्टूडेंट्स को 10.45 तक सेंटर के अंदर प्रवेश कर लेना है. अगर कोई स्टूडेंट लेट होता है तो उसकी ठीक से तलाशी ली जाएगी उसके बाद उसे प्रवेश मिलेगा. 10.45 पर स्टूडेंट्स के बैठने के बाद पेपर की मेल पासवर्ड के साथ स्कूलों को भेजी जाएगी और उसी समय पेपर प्रिंट होगा. अगर इस काम में देरी होती है और परीक्षा देर से शुरू होती है तो स्टूडेंट्स को उतना ही अतिरिक्त समय परीक्षा के लिए दिया जाएगा.


बंद की सेम डे इवैल्युएशन पॉलिसी –


यही नहीं बोर्ड ने उसी दिन कॉपियां चेक करने की पॉलिसी भी बंद कर दी है. अब पेपर खत्म होने के बाद ओएमआर शीट्स को पहले की तरह नहीं जांचा जाएगा बल्कि उन्हें सील करके रीजनल ऑफिस भेज दिया जाएगा. कॉपियां जांचने का काम बाद में होगा.


यही नहीं स्कूलों को ऑब्जेक्टिव पेपर की आंसर-कीज भी जारी नहीं की जाएंगी. सेंटर सुपरिटेंडेंट इस बात का ध्यान रखेंगे कि पेपर के पैक समय के अंदर सील होकर रीजनल ऑफिस भेज दिए जाएं. कुल मिलाकर परीक्षाएं सुचारू और साफ तौर से कराने की पूरा जिम्मेदारी परीक्षा नियंत्रक की होगी.


यह भी पढ़ें:


GGSIPU Delhi Recruitment 2021: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर मांगे आवेदन, जल्द करें अप्लाई 


MPTET 2021: मध्य प्रदेश टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के लिए फिर खुली रजिस्ट्रेशन विंडो, अब इस तारीख तक करें आवेदन, पढ़ें डिटेल्स