CBSE Result: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम बीते दिन शुक्रवार को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किया गया, जिसमें एक बार फिर से दोनों परीक्षाओं में लड़कियों का दबदबा रहा और लड़कों की अपेक्षा लड़कियों ने ज्यादा प्रतिशत अंक हासिल किए.


12वीं में छात्राओं के पास होने का प्रतिशत 90.68 पीसदी रहा, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 84.67 फीसदी लड़के पास हुए हैं. 10वीं में 94 फीसदी लड़कियां पास हुईं और लड़कों का पासिंग रिजल्ट 92.72 फीसदी रहा. हालांकि पिछले साल की तुलना में इस साल पास होने वाले विद्यार्थियों में 90 और 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थोयों की संख्या कम रही.


38 लाख बच्चे हुए थे शामिल


इस साल दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 38 लाख छात्र शामिल हुए थे. 12वीं के रिजल्ट में दिल्ली ईस्ट रीजन से 2 लाख, 20 हजार, 101 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. इसमें 2 लाख, 17 हजार, 282 छात्र शामिल हुए, इसमें लाख 98 हजार 807 छात्र पास हुए, इस तरह यहां रिजल्ट 91.50 प्रतिशत रहा. वहीं, दिल्ली वेस्ट रीजन में 1 लाख 55 हजार 840 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 1लाख 53 हजार 714 छात्र शामिल हुए. इनमें से 1 लाख 43 हजार 321 छात्र पास हुए, जिसका प्रतिशत 93.24 फीसदी रहा. परसेंटाइल में वेस्ट दिल्ली देशभर में चौथे नंबर पर रहा. वहीं, पहले नंबर पर त्रिवेंद्रम का कब्जा रहा.


नहीं जारी हुई टॉपर की लिस्ट


इस बार सीबीएसई ने टॉपर की लिस्ट को जारी नहीं किया है. सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि छात्रों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने को सीबीएसई द्वारा योग्यता सूची घोषित नहीं की जा रही है. बोर्ड छात्रों को प्रथम, द्वितीय या तृतीय श्रेणी प्रदान नहीं कर रहा. इस साल 12वीं का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में कम रहा है. फेल होने वाले छात्रों के लिए भी सीबीएसई बोर्ड विकल्प देता है. सीबीएसई बोर्ड 12 वीं में 125705 स्टूडेंट्स कम्पार्टमेंट परीक्षा देंगे. स्टूडेंट्स रिजल्ट की फोटोकॉपी और रीवल्युएशन 16 मई से करवा सकेंगे. कंपार्टमेंट परीक्षा जुलाई में आयोजित हो सकती है.


ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: पहलावनों के समर्थन में आज पालम 360 गांव की महापंचायत, लिए जा सकते हैं ये बड़े फैसले