CBSE Class 10th & 12th Re-evaluation Process Begins Today: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा आज से टर्म टू परीक्षा (CBSE Term 2 Exams 2022) के नतीजों (CBSE Term 2 Results 2022) के पुनर्मूल्यांकन (CBSE Results Re-evaluation) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो अपने रिजल्ट से संतुष्ट न हों और अपनी कॉपियों को फिर से चेक करवाना चाहते हों, वे सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए लिंक आज यानी 26 जुलाई 2022 दिन मंगलवार से एक्टिव हो गया है. आज से क्लास दसवीं और बारहवीं दोनों की रिजल्ट के रीइवैल्युएशन के लिए अप्लाई किया जा सकता है.
तीन स्टेप में होगी पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया –
छात्र जान लें कि रीइवैल्युएशन तीन स्टेप की एक प्रक्रिया है जो इस प्रकार आगे बढ़ती है. पहले स्टेप में अंको का वैरीफिकेशन किया जाता है यानी ये देखा जाता है कि कहीं अंक जोड़ने में कहीं कोई गलती तो नहीं हुई है या किसी उत्तर मे अंक छूट तो नहीं गया है. इसके लिए प्रति विषय 500 रुपए का भुगतान करना होगा.
दूसरे स्टेप में ले सकते हैं आंसरशीट की फोटोकॉपी –
पहला स्टेप पूरा होने के बाद बोर्ड छात्र को ये सुविधा देता है कि वह चाहे तो आंसर-शीट की फोटोकॉपी निकलवा सकता है. इसके लिए 8 से 9 अगस्त 2022 तक आवेदन किया जा सकता है. अगर शुल्क की बात करें तो दसवीं के छात्रों को 500 रुपए और बारहवीं के छात्रों को 700 रुपए शुल्क फोटोकॉपी निकलवाने के लिए प्रति विषय देना होगा.
तीसरे स्टेप में होगा उत्तरों का पुनर्मूल्यांकन –
तीसरे और अंतिम स्टेप में उत्तरों का पुनर्मूल्यांकन कराया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स 13 से 14 अगस्त 2022 के बीच अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए प्रति प्रश्न 100 रुपए शुल्क देना होगा. ये भी ध्यान रखें कि इस बार की परीक्षाओं को दो टर्म के हिसाब से 70:30 वेटेज दिया गया है. इस हिसाब से रिजल्ट प्रकाशित हुआ है.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI