CBSE Board Term 2 Exams 2022 To Begin Today: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Board Exams 2022) की टर्म टू की परीक्षाएं (CBSE Board Term 2 Exams 2022) आज से शुरू हो रही हैं. एकेडमिक सेशन 2021-22 के लिए टर्म वन के एग्जाम पहले ही हो चुके हैं और अब टर्म टू के एग्जाम शुरू हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई बोर्ड में इस साल करीब 34 लाख कैंडिडेट्स एग्जाम देंगे. परीक्षाएं ऑफलाइन (CBSE Offline Exams) ही आयोजित होंगी और इस दौरान कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा. छात्रों की सुरक्षा सबसे ऊपर रखी जाएगी इसके लिए उन्हें भी कुछ बिंदुओं का ध्यान रखना होगा.


क्या है बोर्ड की तैयारी –


परीक्षाओं के दौरान छात्रों को किसी प्रकार के संक्रमण से बचाने के लिए बोर्ड ने भी केंद्रों को कुछ नियम लागू करने के आदेश दिए हैं, जो इस प्रकार हैं –



  • एक कमरे में 18 से ज्यादा छात्र नहीं बैठेंगे.

  • एक रो में तीन छात्र बैठें, ऐसा इंतजाम होना चाहिए.

  • जिन कैंडिडेट्स को कोरोना या सर्दी-खांसी-बुखार जैसा कोई लक्षण है, वे अलग क्लास में बैठकर एग्जाम देंगे.

  • कुल केंद्रों में 1500 केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है ताकि सामाजिक दूरी का पालन किया जा सके.


छात्रों के लिए क्या हैं निर्देश –



  • बोर्ड कैंडिडेट्स को अपने साथ सेनिटाइजर की छोटी ट्रांसपैरेंट बोतल रखनी है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है.

  • पूरे समय मास्क लगाना अनिवार्य है. बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

  • अगर किसी छात्र की तबितय ठीक नहीं है तो केंद्र निरीक्षक को अलग से इत्तिला की जाए.

  • पानी की भी ट्रांसपैरेंट छोटी बोतल साथ में रख सकते हैं.

  • किसी प्रकार के गैजेट, फैंसी एक्सेसरी आदि केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं है.


यह भी पढ़ें:


UPTET 2021-22: यूपीटीईटी से जुड़ी बड़ी खबर, रोका गया 20 हजार कैंडिडेट्स का रिजल्ट जानिए - क्या है वजह 


Chhattisgarh Board Exams 2022: जल्द जारी होंगे छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट, अंतिम चरण में पहुंचा कॉपी जांचने का काम, जानें ताजा अपडेट