सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की टर्म टू परीक्षाओं को लेकर आजकल एक फेक डेटशीट इंटरनेट पर तेजी से सर्कुलेट हो रही है. इसमें बताया जा रहा है कि सीबीएसई की टर्म टू की परीक्षाएं कब से होंगी. इस पर विश्वास न करें ये नोटिस झूठा है और शरारती तत्वों के द्वारा फैलाया जा रहा है. सीबीएसई ने अपने ऑफीशियल ट्वीटर एकाउंट पर जाकर इस न्यूज का खंडन किया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने छात्रों से आग्रह किया है कि कभी ऐसा कोई मैसेज फॉरवर्ड होकर उन तक आए तो उस पर भरोसा करने से पहले उसे स्कूल अथॉरिटी के साथ चेक कर लें या केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर क्रॉस चेक करें.
ऐसे किसी मैसेज को न करें फॉरवर्ड –
सीबीएसई ने छात्रों से ये भी अनुरोध किया कि ऐसे किसी भी मैसेज को फॉरवर्ड करने से पहले दस बार सोच लें. पहले देख लें कि ये मैसेज सच है या झूठ उसके बाद ही उसे आगे बढ़ाएं. बिना सोचे समझें गलत खबरों को वारयल करने और अफवाहें फैलाने से बचें.
केवल इन वेबसाइट्स पर करें भरोसा –
अगर कभी आपको सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं से संबंधित या अन्य किसी विषय से संबंधित जानकारी चाहिए या किसी जानकारी की सत्यता परखनी है तो केवल इन वेबसाइट्स पर दी सूचना पर ही भरोसा करें – cbse.gov.in और cbseacademic.nic.in
नहीं हुई है परीक्षा तारीखों की घोषणा –
सीबीएसई ने टर्म टू परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में कोई आधिकारिक सूचना प्रेषित नहीं की है. अभी केवल इतनी जानकारी है कि टर्म टू परीक्षाएं मार्च-अप्रैल के महीने में हो सकती हैं लेकिन एग्जाम कब होंगे ये अभी तय नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: