CBSE CTET Result 2021 to declare today: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) आज सीटीईटी (Central Teacher Eligibility Test) का रिजल्ट घोषित करेगा. ये रिजल्ट दिसंबर 2021 सेशन का है. सीबीएसई ने परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से 21 जनवरी 2022 के बीच किया था, जिसमें बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था. घोषित होने के बाद सीटीईटी (CTET) परीक्षा का परिणाम (CBSE CTET Result 2022) आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है. ऐसा करने के लिए सीबीएसई सीटीईटी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – ctet.nic.in


नहीं होगी री-चेकिंग –


बता दें कि सीटीईटी परीक्षा के लिए आंसर-की 01 फरवरी 2022 के दिन जारी हुई थी और ऑब्जेक्शन 04 फरवरी तक आमंत्रित किए गए थे. अब अंततः फाइनल रिजल्ट घोषित हो रहा है. ये भी जान लें कि सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा के रिजल्ट की रीचेकिंग या रीइवैल्युएशन की कोई व्यवस्था नहीं है. इस बारे में बोर्ड कोई शिकायत नहीं सुनेगा.


ऐसे चेक करें रिजल्ट –



  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ctet.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – December CTET 2021 Result. इस पर क्लिक करें.

  • इतना करने पर एक नया पेज खुलेगा जिस पर अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालें.

  • इतना करके एंटर का बटन दबाएं, आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से रिजल्ट चेक करें और चाहें तो रिजल्ट का एक प्रिंट भी निकालकर रख सकते हैं.


अन्य जानकारियां –


सीटीईटी परीक्षा का सर्टिफिकेट कितने समय तक वैलिड होगा, ये तत्कालिक सरकार के निर्देशों पर निर्भर करेगा पर इस सर्टिफिकेट को अधिकतम सात साल के लिए मान्य माना जा सकता है. हालांकि नियुक्ति के लिए टीईटी योग्यता प्रमाण पत्र की वैधता अवधि, जब तक कि उपयुक्त सरकार द्वारा कोई और निर्देश नहीं दिया जाता है, कैंडिडेट के जीवित रहने तक वैध रहेगा.


यह भी पढ़ें:


JMI Reopening: दो सालों के बाद इस तारीख से खुलेगी जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, जानें हॉस्टल को लेकर क्या है फैसला 


CISF Constable Recruitment 2022: सीआईएसएफ में बारहवीं पास के लिए निकली नौकरी, जानें क्या है आवेदन की अंतिम तारीख