CBSE Warns About Term 2 Exam Fake Notice: आजकल सोशल मीडिया पर एक नोटिस तेजी से सर्कुलेट हो रहा है जो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Fake Notice) यानी सीबीएसई की टर्म टू परीक्षाओं (CBSE Term 2 Exams 2022) से संबंधित निर्देश दे रहा है. बोर्ड (CBSE) ने चेताया है कि ये नोटिस फेक है और इसमें दी गई किसी भी जानकारी पर भरोसा न करें. सीबीएसई ने टर्म टू परीक्षाओं की गाइडलाइंस या परीक्षा के अंत में क्या करना है जैसे कोई निर्देश जारी नहीं (CBSE Term 2 Exams Fake Notice Alert) किए हैं.


क्या लिखा है नोटिस में –


सीबीएसई के नाम से सर्कुलेट हो रहे इस जाली नोटिस (CBSE Fake Notice) में 27 अप्रैल की तारीख दी हुई है. ये परीक्षा की गाइडलाइन और परीक्षा के एंड में क्या करना है जैसे कई इंस्ट्रक्शन दे रहा है.


नोटिस में लिखा है, ‘इस्तेमाल न किए जाने वाले प्रश्न पत्रों को परीक्षा शुरू होने के तुरंत बाद पैक किया जाना चाहिए. किसी भी उम्मीदवार को सुबह 11:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है.’ ये झूठ है क्योंकि वास्तव में छात्रों को दस बजे के बाद कक्ष में प्रवेश नहीं मिलेगा.



सीबीएसई ने किया साफ –


सीबीएसई ने ट्विटर के माध्यम से ‘फेक न्यूज एलर्ट’ करके इस जाली नोटिस की तस्वीर साझा की और ये साफ किया कि बोर्ड की तरफ से ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है.


इस नोटिस में न केवल परीक्षा के समय किन नियमों का पालन करना है, ये बताया गया है बल्कि आंसर-शीट्स को कैसे पैक करना है, इसकी भी जानकारी दी गई है. सीबीएसई ने आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया है.


यह भी पढ़ें:


UPCATET 2022: यूपी एग्रीकल्चर टेस्ट के लिए आवेदन के बचे हैं इतने दिन, जानिए - किस दिन होगी परीक्षा और कब जारी होंगे एडमिट कार्ड 


UP Madarsa Board Exams 2022: इस तारीख से होंगी यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं, डेढ़ लाख से अधिक छात्रों ने भरा है फॉर्म