CBSE Grace Marks Fake News: सीबीएसई ने किया स्टूडेंट्स को सचेत, क्लास 12वीं के एकाउटेंसी पेपर में ग्रेस मार्क्स मिलने की खबर है गलत, जानें क्या है सच
CBSE Fake News: सीबीएसई ने किया साफ बारहवीं के एकाउटेंसी पेपर में नहीं दिए जाएंगे ग्रेस मार्क्स, फेक ऑडियो हो रहा है सर्कुलेट.
आजकल सोशल मीडिया पर सीबीएसई के क्लास बारहवीं के एकाउटेंसी पेपर को लेकर फेक ऑडियो सर्कुलेट हो रहा है. इस ऑडियो में कहा गया है कि सीबीएसई के बारहवीं के एकाउटेंसी पेपर में स्टूडेंट्स को 6 मार्क्स ग्रेस मार्क्स के रूप में दिए जाएंगे. ऐसे किसी भी मैसेज पर भरोसा न करें, ये झूठा है और कुछ शरारती तत्वों का काम है. सीबीएसई किसी भी पेपर में कोई ग्रेस मार्क नहीं दे रहा है. इस ऑडियो मैसेज को सच न मानें.
सीबीएसई ने किया साफ –
सीबीएसई के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन की ओर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये ऑडियो फेक है. इस बारे में सीबीएसई ने कहा है कि बोर्ड की तरफ से ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इस संबंध में सर्कुलेट हो रहे किसी भी मैसेज पर कतई भरोसा न करें.
13 दिसंबर को टर्म वन के एग्जामिनेशन के अंडर हुए सीबीएसई के बारहवीं के एकाउटेंसी पेपर के विषय में ये अफवाह तेजी से फैल रही है. सीबीएसई के कंट्रोलर के नाम से एक ऑडियो क्लिप को आगे बढ़ाया जा रहा है.
बेसलेस है ये खबर –
सीबीएसई ने साफ किया कि ये खबर निराधार है और बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक से किसी रिपोर्ट में ऐसी कोई बात नहीं हुई है. उन्होंने स्टूडेंट्स और बाकी पब्लिक को चेताया कि ऐसी किसी खबर पर भरोसा न करें.
इस ऑडियो क्लिप में कहा गया है कि स्टूडेंट्स चिंता न करें, अगर उन्होंने 28 से 31 प्रश्न तक भी सही किए हैं तो वे 38 नंबर के करीब स्कोर कर सकेंगे क्योंकि सीबीएसई 6 अंक तक स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स के रूप में देगा. ये ऑडियो क्लिप फर्जी है.
यह भी पढ़े: