CBSE 12th Mark Sheet, Migration Certificate in Digilocker Is Valid for Admissions 2022: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने हाल ही में एक नोटिस जारी करके सभी यूनिवर्सिटी से कहा है कि वे डिजिलॉकर (DigiLocker) की मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट को एडमिशन के समय मान्यता दें. बोर्ड का कहना है कि डिजिलॉकर पर जारी डिजिटल हस्ताक्षर और क्यूआर कोड वाली मार्कशीट को कानूनी मान्यता प्राप्त है. उच्च शिक्षण संस्थान इन्हें लेने से इंकार नहीं कर सकते और न ही इनकी जगह एडमिशन के लिए प्रिंटेड कॉपीज की डिमांड कर सकते हैं.
बाद में जमा करें प्रिंटेड कॉपीज –
बोर्ड का कहना है कि सभी यूनिवर्सिटीज मार्कशीट और सर्टिफिकेट की प्रिंटेड कॉपी की डिमांड को बाद में पूरा कर सकती हैं और छात्रों से बाद में उन्हें जमा करने के लिए कह सकती हैं. लेकिन इस आधार पर उन्हें एडमिशन के लिए मना नहीं किया जा सकता और डिजिलॉकर पर उपलब्ध मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट के बेसिस पर कैंडिडेट को एडमिशन लेने की छूट दी जाए. कुछ समय में बोर्ड द्वारा प्रिंटेड कॉपीज जारी की जाएंगी.
क्या कहा बोर्ड ने यूजीसी सचिव से –
सीबीएसई ने नोटिस के माध्यम से यूजीसी सचिव प्रो. रजनीश जैन से सभी उच्च संस्थानों को क्यूआर कोड और डिजिटल हस्ताक्षर के साथ दस्तावेजों की डिजिटल कॉपी स्वीकार करने का निर्देश देने का अनुरोध किया.
नोटिस के अनुसार, कुछ विश्वविद्यालयों ने छात्रों से अपने माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्रिंटेड रूप में जमा करने को कहा और बोर्ड ने एचईआई से डिजिटल दस्तावेजों को स्वीकार करने का आग्रह किया. सीबीएसई ने बताया कि छात्रों को डिजिटल रूप से जारी डिजिटल मार्कशीट कम पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट परीक्षा नियंत्रक द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित हैं और मान्य हैं.
जल्द जारी होंगे प्रिंटेड सर्टिफिकेट -
सीबीएसई कक्षा 12वीं का रिजल्ट 22 जुलाई, 2022 को जारी किया गया था. केंद्रीय बोर्ड कुछ समय में सीबीएसई 12वीं की मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट की प्रिंटेड कॉपी जारी करेगा. तब तक उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने वाले छात्र प्रवेश प्रक्रिया के लिए डिजिलॉकर पर उपलब्ध अपने डिजिटल दस्तावेजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी देखें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI