CBSE Class 12 Results 2022 Soon: 12वीं की परीक्षा देने के बाद कॉलेज में एडमिशन के लिए इस बार यूजीसी (UGC) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट लाया गया है. किसी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी और कई स्टेट यूनिवर्सिटी में सीयूईटी (CUET) टेस्ट के जरिए ही दाखिले की प्रक्रिया लागू की गई है. इसके अंतर्गत 90 यूनिवर्सिटीज हैं जिसमें छात्र इस एंट्रेंस टेस्ट को पास करने के बाद दाखिला ले सकते हैं. 15 जुलाई यानी शुक्रवार से अंडरग्रैजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए सीयूईटी की परीक्षा शुरू हो गई है. पहले दिन जहां 75 फ़ीसदी छात्रों ने यह एंट्रेंस टेस्ट दिया, तो वही दूसरे दिन 77 फ़ीसदी छात्र अलग-अलग सेंटर पर सीयूईटी एग्जाम देने के लिए पंहुचे.


इतने केंद्रों पर हो रही है परीक्षा –


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से देश भर में 247 सेंटरों पर सीयूईटी की परीक्षाएं आयोजित करवाई जा रही है. इसी बीच 12वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दे चुके छात्र अभी भी अपना रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. 12वीं के बाद यूजी कोर्स में दाखिले के लिए सीयूईटी की परीक्षा शुरू हो गई है लेकिन सीबीएससी के रिजल्ट अभी भी घोषित नहीं किए गए हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड टर्म-2 की परीक्षाओं के नतीजे अब भी कभी भी जारी किए जा सकते हैं.


जल्द जारी होगा रिजल्ट -


केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि सीबीएसई के नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे, नतीजों में कोई देरी नहीं हुई है. परीक्षाएं खत्म होने के 45 दिन के बाद सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए जाते हैं और चूंकि इस बार 15 जून तक सीबीएसई की परीक्षाएं चल रही थी. ऐसे में जुलाई महीने के अंत तक परिणाम सामने आ सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


अगस्त में होगी दूसरे फेज की परीक्षा –


सीबीएसई रिजल्ट आने से पहले ही 15 जुलाई से सीयूईटी टेस्ट के पहले पेज की परीक्षा शुरू हो गई है.  अगस्त महीने में दूसरे फेज में परीक्षाएं आयोजित होंगी. सीयूईटी परीक्षा देने आ रहे छात्र सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा के नतीजों का भी इंतजार कर रहे हैं. छात्रों के मन में चिंता है कि एंट्रेंस देने के बाद आखिर कब तक 12वीं के नतीजे आएंगे.


क्या कहना है स्टूडेंट्स का -


सीयूईटी की परीक्षा देने सेंटर पर पहुंची कमलेश ने एबीपी न्यूज को बताया सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, नतीजे नहीं आने के चलते कॉलेज में दाखिले को लेकर काफी चिंता बनी हुई है. कि आखिर कब नतीजे आएंगे, एंट्रेंस में पास होने के बाद आखिर कब तक कॉलेज में दाखिला हो पाएगा.


यह भी पढ़ें:


ICSE 10th Result 2022: 10वीं की परीक्षा में छात्राओं ने मारी बाजी, प्रथम स्थान पर रहीं 3 छात्राएं 


ICSE Class 10 Result: आईसीएसई ने जारी किया 10वीं का परिणाम, 99.97 छात्रों को मिली सफलता