सीबीएसई बोर्ड 2022 परीक्षाओं को लेकर आजकल एक फेक नोटिस सर्कुलेट हो रहा है जो परीक्षा पैटर्न में बदलाव की बात कह रहा है. सीबीएसई ने साफ किया है कि बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है और स्टूडेंट्स ऐसी किसी झूठी खबर के फेर में न फंसे और केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई सूचनाओं और जानकारियों को ही सच मानें. बोर्ड ने इस बाबत एक नोटिस भी जारी किया है ताकि स्टूडेंट्स जान सकें कि ये खबर सरासर झूठी है. सीबीएसई बोर्ड के टर्म टू एग्जाम्स के परीक्षा पैटर्न में हाल में कोई भी छोटा या बड़ा बदलाव नहीं किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज के नाम से प्रसारित हो रही है झूठी खबर –
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव की ये झूठी खबर कई जगहों पर ब्रेकिंग न्यूज के नाम से प्रसारित की जा रही है. इन खबरों में बताया जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड की टर्म टू की परीक्षा के पैटर्न में कुछ छोटे बदलाव किए गए हैं जोकि सरासर गलत है. बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न में कोई चेंज नहीं किया है.
ये झूठी खबर इस कदर फैल गई कि सीबीएसई को आगे आकर सफाई देनी पड़ी ताकी स्टूडेंट्स और पैरेंट्स परेशान न हो जाएं.
सीबीएसई ने की ये अपील –
बोर्ड ने स्टूडेंट्स से ये अपील भी की कि वे आगे से कहीं पर भी प्रसारित खबर पर भरोसा न करते हुए केवल सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित होने वाली खबरों पर ही विश्वास करें. इसके लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – cbse.gov.in
बोर्ड द्वारा इस बाबत जारी नोटिस को देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: