CBSE Term 2 Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की दूसरे टर्म की परीक्षाएं मंगलवार यानी आज से शुरू हो गयी हैं. 26 अप्रैल से CBSE 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए ये परीक्षाएं दिल्ली समेत पूरे देश भर में आयोजित की जा रहीं हैं. इसके साथ ही 26 देशों में भी ये परीक्षाएं आज ही से शुरू हो रही हैं. सीबीएससी दसवीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 21,16,209 छात्र, 21 अन्य छात्र परीक्षा में बैठ रहे हैं. वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 14,54,370 छात्र, 6 अन्य छात्र परीक्षा में बैठ रहे हैं.

 

इसके साथ ही दसवीं क्लास की दूसरे टर्म की परीक्षा 26 अप्रैल से 24 मई तक आयोजित की जाएंगी, जिसमें 75 विषयों के लिए छात्र परीक्षा में बैठेंगे, वहीं 12वीं के दूसरे टर्म की परीक्षा 26 अप्रैल से 15 जून तक 114 विषयों के लिए होंगी. कोरोना काल के बाद सीबीएससी 10वीं और 12वीं दूसरे टर्म की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड से आयोजित की जा रही है. देश भर में 7412 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जबकि विदेशों में 133 केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं. इस साल दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में 35,70,606 छात्र परीक्षाओं में बैठ रहे हैं यानी कि 35 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा देंगे.

 

सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगी यह परीक्षाएं

 

परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगी और दोपहर 12:30 बजे तक चलेंगी, लेकिन परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को 9:30 बजे तक पहुंचना होगा. बता दें कि कोरोना के खतरे को देखते हुए 10वीं और 12वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित की जा रही है. पहले टर्म की परीक्षाएं पिछले साल नवंबर -दिसंबर महीने में आयोजित की जा चुकी हैं वही दूसरे टर्म की परीक्षाएं अप्रैल और मई महीने में आयोजित हो रही है.

 

परीक्षा केंद्रों पर बरती जा रही सावधानी

 

क्योंकि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है इसीलिए सभी परीक्षा केंद्रों पर कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी नियमों का सख्ती से पालन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. सीबीएसई बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों को हिदायत दी है कि वह ये सुनिश्चित करें कि परीक्षा देने आ रहे छात्र,सभी कर्मचारी और शिक्षक मास्क लगाएं और उचित दूरी का पालन करें. इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजर, साबुन, मास्क आदि की व्यवस्था के लिए बोर्ड हर एक केंद्र को ₹5000 का भुगतान कर रहा है.

 

ये भी पढ़ें-