CBSE Term–1 Board Results 2022: जल्द घोषित होंगे सीबीएसई 10वीं और 12वीं के टर्म वन बोर्ड परीक्षा के नतीजे, इन माध्यमों से कर पाएंगे चेक
CBSE class 10 and 12 term – 1 result 2022 to release soon: सीबीएसई दसवीं और बारहवीं के टर्म वन परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही इन एप्लीकेशंस पर भी चेक किए जा सकते हैं.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की दसवीं और बारहवीं की टर्म वन की परीक्षाएं पिछले महीने ही आयोजित हुई हैं. अब छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. सीबीएसई की इन क्लासेस का रिजल्ट घोषित होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अन्य तरीकों से भी देखा जा सकता है. हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट डिक्लेयर करने की कोई खास तारीख घोषित नहीं की है पर ऐसा माना जा रहा है कि जल्दी ही परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट – cbse.gov.in के अलावा भी रिजल्ट देखने और मार्कशीट पाने के लिए कई और तरीके अपनाए जा सकते हैं. जानते हैं डिटेल में.
इन तरीकों से भी देखें रिजल्ट –
सीबीएसई दसवीं और बारहवीं के टर्म वन परीक्षाओं के नतीजे देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर तो जा ही सकते हैं साथ ही स्कोरकार्ड पाने के लिए डिजिलॉकर, उमंग एप्लीकेशन और एसएमएस का सहारा भी ले सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें सीबीएसई टर्म वन परीक्षाओं का आयोजन दसवीं कक्षा के लिए 30 नवंबर से 11 दिसंबर 2021 के मध्य हुआ था. जबकि बारहवीं के लिए ये परीक्षा 01 दिसंबर से 22 दिसंबर 2021 के मध्य आयोजित हुई थी.
इन परीक्षाओं से न कोई फेल होगा न पास –
सीबीएसई की टर्म वन की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में संबंधित स्कूलों में ही आयोजित हुई थी. इन परीक्षाओं के रिजल्ट के आधार पर छात्रों को फेल या पास नहीं किया जाएगा. ये परीक्षा का पहला भाग हैं, जब दूसरा भाग आयोजित हो जाएगा, तब दोनों रिजल्ट्स के आधार पर छात्रों का फाइनल रिजल्ट तैयार होगा.
इस बार बोर्ड ने परीक्षा को दो हिस्सों में बांट दिया था. पहले पार्ट की परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप थी और आयोजित हो चुकी है जबकि दूसरे भाग की परीक्षा डिस्क्रिप्टिव होगी और मार्च-अप्रैल में आयोजित करायी जाएगी, ऐसी संभावना है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

