Gurugram News: क्या आप भी उन्हीं लोगों की जमात में शामिल हैं, जो वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हैं, जैसे हेलमेट न लगाना या फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट न लगाना, तो जरा सावधान हो जाएं क्योंकि चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे अब आपकी इस हरकत को भी कैद करेंगे और यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर ई-चालान सीधे आपके घर पहुंच जाएगा.
नियम तोड़ने पर भरना होगा इतने का चालान
गुड़गांव यातायात पुलिस अब ऐसे वाहन चालकों पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है, जो बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन दौड़ाते हैं. यदि कोई ऐसा करते सीसीटीवी कैमरे में पकड़ा जाता है तो उसे एक हजार रुपए का चालान भरना होगा. इससे गुड़गांव में यातायात नियमों को और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी. बता दें कि शहर के 38 से अधिक स्थानों पर हेलमेट व सीट बेल्ट के उल्लंघन किए जाने के मामले सबसे अधिक सामने आए हैं. शहर के 38 चौराहों पर सबसे अधिक रॉन्ग साइड पर ड्राइविंग करने के मामले सामने आए हैं.
50 सीसीटीवी कैमरों को किया गया अपग्रेड
इसके अलावा देखा गया है कि अधिकतर दोपहिया वाहन चालक हेलमेट तो पहनते ही नहीं है. इसके अलावा बिना सीट बेल्ट के फोर व्हीलर चलाने वाले लोगों की संख्या भी काफी अधिक है. अब ऐसे लोग चौबीस घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगे. शहर के लगभग 50 कैमरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस किया गया है ताकि ऐसे लोगों पर नकेल कसी जा सके. इन कैमरों से लाइव फीड की निगरानी, ट्रैफिक पुलिस टीम जीएमडीए में इंट्रीग्रेटेड कमांड एंट कंट्रोल सेंटर के साथ-साथ सुशांत लोक में उनके ट्रैफिक टॉवर में भी की जाएगी.
इन चौराहों पर सबसे अधिक दिखे बिना हेलमेट वाले लोग
शहर के जिन चौराहों पर बिना हेलमेट के सबसे अधिक लोग देखे गए हैं, उनमें बख्तावर चौक, हीरो होंडा चौक, झारसा चौक, आईएमटी मानेसर एंट्री, अंबेडकर चौक और पटौदी चौक शामिल है. इसी तरह इफको चौक मेट्रो स्टेशन, गैलेरिया मार्केट, ब्रिस्टल चौक, सेक्टर-12 चौक और खुशबू चौक सहित कई अन्य जगहों पर लोग रॉन्ग साइड में ड्राइविंग करते देखे गए हैं, लेकिन अब इन सभी चौराहों पर लगे कैमरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: