Delhi News: दिल्ली समेत देशभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल का चलन बढ़ता जा रहा है. सरकार भी लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित करने के साथ सार्वजनिक परिवहन में भी इसके इस्तेमाल पर जोर दे रही है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर इलेक्ट्रिक वाहनों को दौड़ाने की योजना बनाई है. इस योजना को धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी नेशनल हाईवे फार इलेक्ट्रिक व्हीकल (NHEV) को दी गई है. इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए NHEV, सौर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में कार्यरत कंपनियों से समझौता करने जा रही है. इसके लिए NHEV ने संबंधित कंपनियों से बातचीत शुरू कर दी है और अगले सप्ताह तक यह समझौता हो जाएगा.


अक्टूबर-नवंबर महीने से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सौर ऊर्जा के माध्यम से इलेक्ट्रिक बसों को दौड़ाने की तैयारी है. इस समझौते के तहत ग्रिड के माध्यम से कंपनियों द्वारा उत्पादित बिजली का उपयोग किया जा सकेगा, लेकिन तब तक दिल्ली के आइएसबीटी और जयपुर में बनाए गए डिपो में ही बसों को चार्ज किया जा सकेगा. हाइवे पर स्टेशनों को बनाने का काम नवंबर से शुरू होगा. बता दें कि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल हो चुका है. फिलहाल दिल्ली में आइएसबीटी से जयपुर के लिए चार बसें चल रही हैं. हाईवे पर कुल आठ स्टेशन बनाए जाने की योजना है. वहीं, दो डिपो का निर्माण हो चुका है, जिनमें से एक डिपो दिल्ली और एक जयपुर में बनाया गया है. एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा.


स्टेशन पर मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं


योजना के मुताबिक दोनों तरफ के हिसाब से 50 किलोमीटर के अंतराल पर एक स्टेशन होगा. प्रत्येक स्टेशन में 20-20 चार्जिंग प्वाइंट होंगे. उन सभी स्टेशनों को फूड कोर्ट समेत विभिन्न प्रकार की सुविधाओं, जैसे ट्रॉमा सेंटर, कांफ्रेंस हाल, जमा-निकासी की सुविधा वाले एटीएम, रेस्ट रूम, महिलाओं एवं बच्चों के लिए सेंटर आदि से लैस किया जाएगा.


यह भी पढ़े: Delhi: राहत राशि आवंटन में लेटलतीफी पर आतिशी का फरमान, छुट्टी के दिन भी जिम्मेदार अधिकारी करें काम