Delhi News: दिल्ली (Delhi) सरकार और दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) में तैनात आठ अधिकारियों ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार द्वारा 'घोर उत्पीड़न' का आरोप लगाया है. उपराज्यपाल कार्यालय के अधिकारियों ने शनिवार को यह दावा किया. अधिकारियों द्वारा लगाए गए उत्पीड़न के आरोप पर दिल्ली सरकार या सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.
उपराज्यपाल कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि इस साल की शुरुआत में दो शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जबकि छह शिकायतें 11 मई के बाद प्राप्त हुईं है. गौरतलब है कि 11 मई को ही उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने पुलिस, भूमि और सार्वजनिक व्यवस्था को छोड़कर सेवा मामलों का नियंत्रण दिल्ली की निर्वाचित सरकार को दे दिया था. दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि अगर कोई शिकायत है तो, उसे देखने के बाद ही आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया दी जा सकती है.
आरोप लगाने वाले अधिकारियों की नहीं मिली प्रतिक्रिया
उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले अधिकारियों की ओर से भी तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. अधिकारियों के अनुसार ‘आप’ सरकार के खिलाफ शिकायत करने वालों में पांच आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं. ये अधिकारी मुख्य सचिव नरेश कुमार, पूर्व सेवा सचिव आशीष मोरे, विशेष सचिव किन्नी सिंह और वाईवीवीजे राजशेखर और ऊर्जा सचिव शूरबीर सिंह हैं. इसके अलावा, आईपीएस अधिकारी मधुर वर्मा, आईआरएस अधिकारी कुणाल कश्यप, तदर्थ दानिक्स अधिकारी अमिताभ जोशी ने भी शिकायत की है.
पंजाब के रहने वाले सुरबीर सिंह और मधुर वर्मा ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार उनके गृह राज्य में उनके परिवारों को निशाना बना रही है. उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से कहा गया कि सिंह ने अपने परिवार के कथित उत्पीड़न के खिलाफ पंजाब का हाईकोर्ट का भी खटखटाया है.