Noida Ice Cream News: नोएडा के सेक्टर 12 से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक महिला द्वारा ऑनलाइन मंगाई गई आइसक्रीम में कनखजूरा निकलने से परिवार में हड़कंप मच गया. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, दीपा नाम की महिला ने अपने बच्चों के लिए इंस्टेंट फूड डिलीवरी ऐप से ऑनलाइन अमूल की आइसक्रीम मंगाई थी. दीपा ने बताया कि जैसे ही उसने आइसक्रीम का डिब्बा खोला, उसमें से काला कनखजूरा निकला. इसकी जानकारी उन्होंने फूड डिलीवरी कंपनी को दी.
दीपा ने कहा, "फूड डिलीवरी कंपनी ने हमारा 195 रुपये रिफंड कर दिया. फूड डिलीवरी कंपनी की ओर से कहा गया है कि उन्होंने आइसक्रीम कंपनी को मेल कर दिया है. उनकी तरफ से फोन या मैसेज जरूर आएगा, लेकिन कंपनी की तरफ से न फोन आया न ही मैसेज. अभी तक मैं इंतजार कर रही हूं, अगर आइसक्रीम कंपनी की तरफ से मुझसे संपर्क नहीं किया गया, तो मैं इसकी शिकायत प्रशासन से करूंगी. उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही होने पर जिम्मेदार पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
वहीं अधिकारियों ने कहा कि नोएडा खाद्य सुरक्षा विभाग ने परीक्षण के लिए इंस्टेंट डिलीवरी कंपनी के स्टोर से ब्रांड की आइसक्रीम के सैंपल इकट्ठे किए हैं और टेस्टिंग के लिए लैब में भेजा गया है. मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने बताया, हम खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2006 के प्रावधानों के उल्लंघन के संबंध में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं.
अधिकारी के अनुसार आइसक्रीम के बॉक्स पर छपी पैकेजिंग डेट 15 अप्रैल, 2024 और एक्सपायरी डेट 15 अप्रैल, 2025 थी. मामले की अभी जांच चल रही है. गोयल ने कहा कि लैब रिपोर्ट मिलने के बाद ही सभी तथ्यों की पुष्टि हो पाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में खाद्य पदार्थों को लेकर अगर किसी को कोई चिंता है तो वे सूरजपुर स्थित खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
दिल्ली में पानी की किल्लत पर घमासान, जल बोर्ड ऑफिस में तोड़फोड़, सौरभ भारद्वाज का बीजेपी पर पलटवार