Corona Free Booster Dose: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए केंद्र सरकार ने मुफ्त में बूस्टर डोज को मंजूरी दे दी. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में 18 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड रोधी टीके की एहतियाती खुराक मुफ्त लगाने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दी. केंद्रीय मंत्री मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने यह जानकारी दी. अब सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल (Shaktisinh Gohil) ने कहा कि ज्यादातर लोगों ने बूस्टर डोज लगवा लिया तब फ्री करने का क्या मतलब है?


केंद्रीय कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए अनुराग ठाकुर ने बताया कि इसके लिये 15 जुलाई से 75 दिन के एक विशेष अभियान की शुरुआत की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत अभियान चलाया जाएगा.


इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने कहा कि इससे लोगों को सुरक्षा मिलेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले हफ्ते सभी के लिए कोविड टीके की दूसरी और बूस्टर डोज के बीच अंतराल को नौ महीने से घटाकर छह महीने कर दिया था. टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह की सिफारिश पर ऐसा किया गया था.


Delhi Traffic: जाम से निजात दिलाने पर हो रहा सर्वे, ट्रैफिक सिस्टम पहले कर देगा अपडेट, जानें- कब होगा लागू?


Delhi Metro News: पिछले तीन महीने में बढ़ी दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों की संख्या, स्कूलो-कॉलेज का खुलना वजह