Delhi MCD Commissioner: 1998 बैच के IAS अधिकारी ज्ञानेश भारती एमसीडी के कमिश्नर नियुक्त, नोटिफिकेशन जारी
दिल्ली एकीकृत एमसीडी को नया नगर आयुक्त मिल गया है. 1998 बैच के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश भारती को एकीकृत दिल्ली नगर निगम का नया आयुक्त नियुक्त किया.
Delhi MCD Commissioner: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी करके इस बात की जानकारी दी है कि 1998 बैच के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश भारती को एकीकृत दिल्ली नगर निगम का नया आयुक्त (कमिश्नर) नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने साल 1992 बैच के आईएएस अधिकारी अश्विनी कुमार को एकीकृत एमसीडी में विशेष अधिकारी नियुक्त किया है.
एजीएमयूटी कैडर के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी अश्विनी कुमार पुडुचेरी के मुख्य सचिव थे. ज्ञानेश भारती एजीएमयूटी कैडर के 1998 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और फिलहाल दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त हैं. आदेश के मुताबिक, ये नियुक्तियां 22 मई से प्रभावी होंगी जब तीनों नगर निगमों का एकीकरण होगा. केंद्र ने बुधवार को एक अधिसूचना जारी कर कहा था कि दिल्ली के तीनों नगर निगमों का 22 मई को औपचारिक तौर पर विलय होगा.
दिल्ली में तीनों नगर निगमों का 22 मई को विलय हो जाएगा. इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है. ‘दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक, 2022' को संसद ने अप्रैल महीने में मंजूरी दी थी. इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 18 अप्रैल को इसे अपनी मंजूरी दी थी. अधिसूचना में कहा गया, ‘‘दिल्ली नगर निगम (संशोधन) अधिनियम, 2022 (2022 के 10) की धारा तीन की उप-धारा (एक) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, केंद्र सरकार दिल्ली नगर निगम के गठन के लिए मई 2022 का 22वां दिन निर्धारित करती है.’’ विधेयक के प्रावधानों के अनुसार, दिल्ली के तीन नगर निगमों के एककीकरण क उद्देश्य संसाधनों का अधिकतम उपयोग, समन्वय और रणनीतिक योजना सुनिश्चित करना है.