Education Ministry Planning To Introduce Board Exams In Class 3, 5 & 8: स्कूल एजुकेशन का स्तर बढ़ाने और छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) कुछ और बड़े कदम उठाने की योजना बना रही है. ये योजनाएं नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (National Education Policy) के तहत ही होंगी और पढ़ाई की गुणवत्ता को बढ़ाने में कारगार साबित होंगी. इसी के तहत शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) कक्षा तीसरी, पांचवी और आठवीं में बोर्ड जैसी परीक्षाओं के आयोजन की योजना बना रहा है. इस मुद्दे पर विभिन्न राज्यों से भी बातचीत चल रही है और सबकी स्वीकृति के बाद फैसला आएगा. हालांकि ये राज्यों पर भी छोड़ा जाएगा कि वे बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अपने यहां क्या नियम लागू करना चाहते हैं.


पहले कुछ राज्यों में होती थी बोर्ड परीक्षा –


बता दें कि पहले कुछ राज्यों में पांचवीं और आठवीं के स्तर पर बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होती थी लेकिन साल 2009 में शिक्षा का अधिकार कानून (RTE) आने के बाद से इन क्लासेस में बोर्ड एग्जाम्स होना बंद हो गए. दरअसल इस नियम के तहत क्लास 8 तक किसी भी छात्र को फेल करना मना हो गया था.


कई राज्य फिर से कर रहे हैं पहल –


इस बीच कई राज्य फिर से ये पहल कर रहे हैं. राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों ने इसे शुरू भी कर दिया है. हालांकि अभी भी ये पांचवीं और आठवीं कक्षा के लिए ही आयोजित की जाती है. क्लास तीन में बोर्ड परीक्षा अभी तक कहीं आयोजित नहीं की जाती है.


मंत्रालय कर रहा है तैयारी –


सूत्रों के मुताबिक शिक्षा मंत्रालय अब पांचवीं और आठवीं की तर्ज पर तीसरी कक्षा में भी बोर्ड परीक्षा के आयोजन की तैयारी कर रहा है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी इसे लेकर सिफारिश की गई है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो एकेडमिक सेशन 2022-23 से ही इसकी शुरुआत हो सकती है.


यह भी पढ़ें:


Delhi University Jobs: दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज में टीचिंग पदों पर निकली नौकरियां, आवेदन के बचे हैं इतने दिन 


Jharkhand Sarkari Naukri: झारखंड के स्वास्थ्य विभाग में निकले बंपर पदों पर अप्लाई करने का अंतिम मौका, 660 पदों के लिए ऐसे भरें फॉर्म