Delhi News: जी20 सम्मेलन के बाद प्रस्तावित संसद के विशेष सत्र (Parliament Special Session) से पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, 'बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने संविधान में लिखा “India That Is Bharat” लेकिन बाबा साहेब से नफरत करने वाले मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) संविधान (Indian Constitution) बदलना चाहते हैं.' भागवत और मोदी को बाबा साहेब से इतनी नफरत क्यों करते हैं? संजय सिंह का यह बयान उस समय आया जब संसद का विशेष सत्र आहूत होने में सिर्फ 13 दिन बाकी है.
BJP ने किया सनातन धर्म को बदनाम
आप नेता संजय सिंह ने एक दिन पहले उदयनिधि स्टालिन के बयान पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में भी बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने बीजेपी पर सनातन धर्म को दुनिया में बदनाम करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि- क्या बीजेपी ने सनातन धर्म को बदनाम करने का पूरी दुनिया में ठेका ले रखा है? बीजेपी के नेताओं ने राम मंदिर के चंदे में चोरी की. उत्तर प्रदेश के काशी में 337 शिवलिंग को तोड़ने का काम किया. बीजेपी नेता दिनेश शर्मा कहते हैं कि सीता माता टेस्ट ट्यूब बेबी थी.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बजरंग बली जी को दलित बताते हैं, तो मध्य प्रदेश के के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान राम और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को हनुमान बताते हैं. जी20 सम्मेलन से पहले दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने तो शिवलिंग को फव्वारा बनाकर लगा दिया और कहते हैं किसी भी चीज को देखने का सबका अपना नजरिया होता है. अगर आपको शिवलिंग दिखाई रहा है तो भी अच्छी बात है. बता दें कि संजय सिंह अलग-अलग मुद्दों को लेकर बीजेपी के खिलाफ लंबे अरसे से मुखर हैं. वह सदन से लेकर सड़क तक बीजेपी को घेरने का कोई मौका नहीं चूकते हैं.
यह भी पढ़ें: Kapil Mishra का उदयनिधि पर हमला, कहा- 'नाम रशिया और धर्म रोम से लिया, अब इनका तो...'