दिल्ली एनसीआर में इस समय हर रोज कोविड के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है. इसे देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली-एनसीआर के सभी जिलों को 3T पर ध्यान देने के लिए कहा गया है. केंद्र सरकार की 3T में  टेस्ट, ट्रैक और ट्रीटमेंट (उपचार) शामिल हैं और इसे ही कोरोना से निपटने के लिए ध्यान में लाने के लिए कहा गया है. सोमवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला की अध्यक्षता में एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान एनसीआर जिलों जैसे गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के अधिकारियों के साथ कोविड -19 स्थिति की समीक्षा बैठक हुई.


हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कोरोना की स्थिति से निपटने में गुरुग्राम एनसीआर के अन्य क्षेत्रों की तुलना में बेहतर काम कर रहा है. इस दौरान भूषण ने कोरोना से निपटने के लिए एक संक्षिप्त रिपोर्ट भी दिखाई. इसके साथ ही बैठक में गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा जिले में बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में प्रतिदिन होने वाले रैपिड और आरटी-पीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ा दी गई है. कुछ दिनों के भीतर हम 5,000 परीक्षण दिन में करने का प्रयास करेंगे. हम मामलों में वृद्धि और अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के संबंध में जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं.


Delhi School: दिल्ली में परीक्षा से पहले स्कूलों ने लागू किए कोविड दिशानिर्देश, एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य


वहीं बैठक में गुरुग्राम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र यादव ने कहा हमने जिले में परीक्षण और टीकाकरण बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया है. हम पहले से ही एक दिन में करीब 4,000 परीक्षण कर रहे हैं और हम इसे और बढ़ाने की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही हरियाणा में स्वास्थ्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि सभी जिलों को एहतियाती या बूस्टर खुराक संख्या में सुधार करने और बच्चों के लिए टीकाकरण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा गया है.


सोमवार को गुरुग्राम में 397 कोविड केस हुए दर्ज


बता दें कि सोमवार को गुरुग्राम में 397 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं, इस समय गुरुग्राम में सक्रिय मामलों की संख्या 1,305 हो गई. कोविड के कुल मरीजों में से 12 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और 1,293 मरीज होम आइसोलेशन में. सोमवार को पिछले 24 घंटों में किए गए 3,873 परीक्षणों के साथ 10.25 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट रहा.


Watch: दिल्ली के लाजपत नगर इलाके के अमर कॉलोनी में लगी आग, कई दुकानों को पहुंचा नुकसान