Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में भगदड़ का वीडियो वायरल, यूपी पुलिस ने बताया अफवाह
Dhirendra Shastri Katha in Greater Noida: सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आ रही है, और कथा स्थल पर भगदड़ मची हुई भी दिख रही है.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से बुधवार को आई एक खबर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. ये खबर बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा से जुड़ी थी. बताया गया कि ग्रेटर नोएडा में जहां बागेश्वर धाम सरकार द्वारा श्रीमदभगवद्गीता की जा रही है, उस स्थान पर उम्मीद से ज्यादा संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसे वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी काबू नहीं कर पाए. देखते ही देखते वहां भगदड़ मच गई, और कई लोग बेहोश होकर वहीं गिर पड़े. जबकि कुछ लोगों को बाहर निकलते वक्त नंगे तार पर पैर पड़ने से करंट लगने की भी सूचना मिली. इस खबर पर अब यूपी पुलिस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
यूपी पुलिस का भगदड़ से इनकार
सेंट्रल नोएडा जोन के डिप्टी कमिश्नर अनिल कुमार यादव ने बताया, 'ग्रेटर नोएडा में चल रहे बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम में आज पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी. कथा के दौरान किसी भी तरह की भगदड़ या अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है. किसी भी अनहोनी घटना की कोई जानकारी नहीं है. जो यह खबरें फैलाई जा रही हैं कि लोगों को करंट भी लगा है, यह सब अफवाह है. इसपर ध्यान ना दिया जाए.' एक लाइन में कहा जाए तो डीसीपी ने बाबा बागेश्वर की कथा में किसी भी तरह की भगदड़ से साफ इनकार कर दिया. हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आ रही है, और कथा स्थल पर भगदड़ मची हुई भी दिख रही है.
ग्रेटर नोएडा में आयोजित किए जा रहे हैं बागेश्वर धाम सत्संग में भगदड़ जैसी स्थिति :- देखिए तस्वीरों में@ABPNews @abplive pic.twitter.com/w5plqnBXIB
— Nishant Chaturvedi (@nishant1994cha1) July 12, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह लोग कथा स्थल पर एक दूसरे को धक्का देकर आगे बढ़ रहे हैं और पुलिस के लिए मौके पर मौजूद होकर भी स्थिति को काबू कर पाना मुश्किल प्रतीत हो रहा है. एक दूसरे वीडियो में कुछ लोग महिलाओं का बीपी चेक करते नजर आ रहे हैं. ज्ञात हो कि आज कथा स्थल पर कुछ महिलाओं के ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण बेहोश होने की भी सूचना मिली थी. वहीं एक अन्य वीडियो में पुलिस बैरिकेडिंग के पास भारी संख्या में मौजूद भक्तगण नजर आ रहे हैं जो लगातार कथा में शामिल होने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. इसी के साथ वीडियो में एबुलेंस का साइरन भी सुनाई दे रहा है, जो संभवत: भगदड़ की सूचना मिलने पर पहुंची थी. हालांकि डीसीपी का साफ कहना है कि कथा स्थल पर कोई भगदड़ नहीं मची है.