Central Sanskrit University And Lal Bahadur Shastri National Sanskrit University To Begin Professional Course Soon: दिल्ली के संस्कृत विश्वविद्यालयों (Delhi Sanskrit Universities) में जल्द ही पढ़ाई का ताना-बाना बदल सकता है. यहां पढ़ाई के पारंपरिक तरीके के अलावा अब प्रोफेशनल कोर्स भी कराए जाएंगे. यानी दिल्ली की सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी (Central Sanskrit University) और लाल बहादुर शास्त्री नेशनल संस्कृत यूनिवर्सिटी (Lal Bahadur Shastri National University) में अब वेद, पुराण, उपनिषद के साथ ही व्यावसायिक पाठ्यक्रम भी जल्द शुरू किए जाएंगे. इन कोर्सों की शुरुआत नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP 2020) के तहत होगी. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.


इन विषयों की भी होगी पढ़ाई –


दिल्ली के संस्कृत विश्वविद्यालयों यानी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय और केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय (Lal Bahadur Shastri National University & Central Sanskrit University Delhi) में ये प्रोफेशनल कोर्स शुरू होने की तैयारी चल रही है. इनके नाम हैं – पैरामेडिकल, वास्तु, आर्युवेदिक मेडिसिन सिविल सर्विसेस से संबंधित चैप्टर.


इनकी कोर्सेस की चल रही है तैयारी –


लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में संस्कृत के अलावा योग, संगीत, आयुष आदि के तहत नए कोर्स शुरू करने की तैयारी चल रही है. इसके अलावा जुलाई महीने से नेचुरोपैथी में पीजी डिप्लोमा भी शुरू किया जा सकता है. इसको मंजूरी मिल गई है. इसमें थ्योरी की नॉलेज संस्थान द्वारा दी जाएगी और प्रैक्टिकल नॉलेज के लिए कैंडिडेट्स दिल्ली के नेचुरेपेथी मेडिसन सेंटर जाएंगे.


विदेशी यूनिवर्सिटीज से करेंगे कांट्रैक्ट –


इस बारे में यूनिवर्सिटी की तैयारी विदेशी विश्वविद्यालयों से भी संपर्क साधने की है. लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रो. पाठक का कहना है कि इससे दूसरे प्रोफेशनल कोर्स शुरू होने में मदद मिलेगी. यही नहीं यूनिवर्सिटी ने आयुर्वेद संकाय खोलने के लिए 200 एकड़ जमीन भी मांगी है.  


यह भी पढ़ें:


Bihar Government Job: बिहार में काउंसलर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानिए योग्यता से लेकर चयन प्रक्रिया तक सब कुछ 


REET 2022: रीट परीक्षा के आवेदनों में सुधार के लिए खुली करेक्शन विंडो, इस तारीख के पहले उठाएं सुविधा का फायदा 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI