Delhi News: दिल्ली सरकार बनाम केंद्र की बीच नौकरशाही पर अधिकारी विवाद को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के आये अहम फैसले के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोल दिया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि यह फैसला सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ी जीत का तोहफा दिया है.
गोपाल राय ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार केंद्र की बीजेपी सरकार और PM मोदी ने देशभर में चुनी हुई सरकारों को असंवैधानिक तरीके से हड़पने की मुहिम चला रखी थी उसपर यह फैसला सुप्रीम कोर्ट का बड़ा तमाचा है. इससे आगे उनहोंने कहा कि मोदी सरकार एलजी और केंद्रीय गृह मंत्रालय के जरिए दिल्ली सरकार के हक को हड़पने का काम किया था. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार सरकारों को अस्थिर करके लोकतंत्र को अंधेरे में धकेल रही थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को रोशनी दिखाने का काम किया है.
जनता ने केजरीवाल में जताया था भरोसा
इससे पहले केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने शीर्ष अदालत का फैसला आने के बाद कहा है कि दिल्ली की जनता जो फैसला लेगी वह अफसरशाही को मानना होगा. दिल्ली की जनता ने एकतरफा अपना भरोसा अरविंद केजरीवाल में जताया था, लेकिन मोदी सरकार से ये सहन नहीं हुआ. जब किसी भी तरह से केजरीवाल के विधायक नहीं बिके, तो मोदी सरकार ने असंवैधानिक तरीकों से सरकार को हड़पने की कोशिश की. आज सुप्रीम कोर्ट ने नौकरशाही पर अधिकार मामले में फैसला सुनाकर केंद्र की उस मुहिम पर रोक लगा दी है. आज के फैसले से तय हो गया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल जो निर्णय लेंगे वही मान्य होगा. आतिशी ने सुप्रीम कोर्ट को दिल्ली की जनता की तरफ से आभार जताते हुए कहा कि आज न्यायलय ने देश के लोकतंत्र को बचा लिया है. आज कोर्ट ने मोदी सरकार के मुंह पर एक तमाचा मारा है.