Delhi News: केंद्रीय राज्य मंत्री (MoS) आवास और शहरी मामलों के कौशल किशोर ने सोमवार को राज्यसभा में सेंट्रल विस्टा एवेन्यू को लेकर बड़ी जानकारी दी है. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का पुनर्विकास जो शुरू में इस साल गणतंत्र दिवस तक पूरा होने वाला था अब इस का कार्य मई तक होने की संभावना है. कौशल किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक इस कार्य पर 418.7 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं.
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) इस प्रोजक्ट पर काम कर रहा है. इस प्रोजेक्ट में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान हुई तैयारियों में भी काफी नुकसान हुआ था जिसकी भी मरम्मत की जा रही है. जैसे ही गणतंत्र दिवस समारोह समाप्त हुआ तो फिर से इस कार्य को तेजी से करना शुरू कर दिया.
सेंट्रल विस्टा एवेन्यू बना रहे सीपीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर हुए परेड के लिए यहां पर अस्थायी ढांचे बनाए गए थे जिन्हें बड़ी-बड़ी मशीनों की मदद से बनाया गया था. हालांकि इस दौरान लॉन में पानी छिड़काव को लेकर लगाई गई पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई थी. इन सभी को फिर से सही किया जा रहा है. इस मामले को लेकर केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
बता दें कि केंद्र सरकार ने सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का पुनर्विकास के लिए 13,500 करोड़ रुपये की परियोजना पास की है. इस परियोजना में राजपथ और उसके साथ विजय चौक और इंडिया गेट के बीच के क्षेत्र का पुनर्विकास किया जाना है. सीपीडब्ल्यूडी की अनुसार इस परियोजना में के चार पैदल यात्री अंडरपास और आठ एमेनिटी ब्लॉक का निर्माण जल्द हो जाएगा.