Central Vista: कल से सेंट्रल विस्टा घूमाएगी दिल्ली मेट्रो की बस, शाम 5 बजे-रात 9 बजे तक होगी सर्विस, पढ़ें डिटेल
Central Vista Delhi: सेंट्रल विस्टा घूमने वाले लोगों के लिए दिल्ली मेट्रो 9 सितंबर से एक हफ्ते के लिए बस सेवा शुरू करेगी. एक बयान में दिल्ली मेट्रो ने इस बात की जानकारी दी है.
![Central Vista: कल से सेंट्रल विस्टा घूमाएगी दिल्ली मेट्रो की बस, शाम 5 बजे-रात 9 बजे तक होगी सर्विस, पढ़ें डिटेल Central Vista delhi metro to start bus service from 9 September detail Central Vista: कल से सेंट्रल विस्टा घूमाएगी दिल्ली मेट्रो की बस, शाम 5 बजे-रात 9 बजे तक होगी सर्विस, पढ़ें डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/cd92192f6175b3352328139fac6429ca1662645274883129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) सेंट्रल विस्टा (Central Vista) देखने के इच्छुक लोगों के लिए शुक्रवार से एक हफ्ते के लिए ई-बस सर्विस उपलब्ध कराएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार शाम कर्तव्य पथ (Kartavya Path) का उद्घाटन किया. ‘कर्तव्य पथ’ राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक का मार्ग है, जिसे पहले राजपथ कहा जाता था. दिल्ली मेट्रो ने गुरुवार को एक बयान जारी किया कि वह उद्घाटन के बाद 9 सितंबर से इंडिया गेट या सेंट्रल विस्टा जाने वालों के लिए बस सेवा मुहैया कराएगी.
कहां से बस में हो सकते हैं सवार?
आगंतुक भैरों रोड, राजघाट, कनॉट प्लेस (पालिका बाजार पार्किंग के पास) और जेएलएन स्टेडियम से बसों में सवार हो सकते हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा कि दिल्ली मेट्रो द्वारा लगाई गईं इलेक्ट्रिक बसें भैरों रोड से आगंतुकों को ले जाएंगी और सी-हेक्सागन के सामने नेशनल स्टेडियम के गेट नंबर 1 पर उतारेंगी, जहां से इंडिया गेट या सेंट्रल विस्टा तक पैदल पहुंचा जा सकता है.
शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक मिलेगी बस
यह सुविधा शुरू में एक सप्ताह के लिए उपलब्ध होगी. बयान में कहा गया है कि मार्ग पर 12 बसों का संचालन किया जाएगा. ये बसें शाम 5 बजे से आगंतुकों के लिए उपलब्ध होंगी और अंतिम बस रात 9 बजे होगी.
कर्तव्य पथ को जानिए
- राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ किया गया है.
- ब्रिटिश काल में राजपथ को किंग्सवे कहा जाता था.
- 1955 में किंग्सवे को राजपथ नाम दिया गया था.
- ब्रिटिश काल की निशानी बदली जा रही है.
- आजादी के 75 साल बाद कर्तव्य पथ नाम दिया गया है.
- गणतंत्र दिवस की परेड यहीं होती है.
Viral Video: दिल्ली में मोबाइल झपटमार से भिड़ गई बहादुर महिला, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 8 सितंबर से 15 सितंबर तक ड्रोन उड़ाने पर लगी रोक, जानें वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)