Central Vista: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दिल्ली (Delhi) में सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन कर दिया है. इसके बाद 9 सितंबर यानी शुक्रवार से आम लोगों के लिए सेंट्रल विस्टा खोल दिया जाएगा. ऐसे में जो लोग इसे देखने के लिए आना चाहते हैं, वह यहां आ सकते हैं. वहीं दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) यहां आने वाले लोगों के लिए बस सेवा प्रदान कर रही है. डीएमआरसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सेंट्रल विस्टा आने वाले लोगों को 4 जगहों से मेट्रो बस सर्विस मिल सकेगी, जिसमें भैरों रोड, राजघाट, कनॉट प्लेस (पालिका पार्किंग के पास) और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम शामिल हैं.
डीएमआरसी के मुताबिक इन 4 जगहों से सेंट्रल विस्टा घूमने आने वाले लोगों को पिकअप की सर्विस मिलेगी. दिल्ली मेट्रो की ओर से चलाई जा रही ये इलेक्ट्रिक बसें उपरोक्त स्थानों से आगंतुकों को ले जाएंगी और नेशनल स्टेडियम सी हेक्सागोन के गेट नंबर 1 पर उतारेंगी, जहां से इंडिया गेट/सेंट्रल विस्टा तक पैदल पहुंचा जा सकता है. इसके साथ ही यह सुविधा शुरुआत में एक हफ्ते के लिए उपलब्ध होगी और इन रूटों पर कुल 12 बसों का संचालन किया जाएगा. ये बसें शाम 5 बजे से आगंतुकों के लिए उपलब्ध होंगी और अंतिम पिकअप रात 9 बजे होगी.
2 सालों से इंडिया गेट के पास नहीं जा पा रहे थे लोग
आपको बता दें कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली के इंडिया गेट और राजपथ (कर्तव्य पथ) को एक नई शक्ल दी गई है. ऐसे में यहां घूमने आने वाले लोगों के लिए मेट्रो की तरफ से बस सेवा प्रदान की जा रही है. यहां पर लोग राजपथ, जिसे अब कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा और इंडिया गेट देखने आ सकेंगे. पिछले 2 सालों से निर्माण कार्य के चलते लोग नजदीक से इंडिया गेट और इस इलाके में नहीं आ पा रहे थे.
राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक फैला हुआ है सेंट्रल विस्टा एवेन्यू
डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 9 सितंबर 2022 से सेंट्रल विस्टा आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. ऐसे में उन लोगों को दिल्ली मेट्रो बस सेवा प्रदान करेगी. दिल्ली मेट्रो इसके लिए इलेक्ट्रिक बसें चला रही हैं और जो लोग सेंट्रल विस्टा घूमने के लिए आएंगे, उनके लिए बस उपलब्ध होगी. सेंट्रल विस्टा विजय चौक से इंडिया गेट तक फैला है, जिसे पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना के तहत पूरा किया गया है. सेंट्रल विस्टा एवेन्यू, जो राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक फैला हुआ है, वह दिल्ली में सबसे अधिक देखे जाने वाले पर्यटन स्थलों में से एक है.