Delhi Transfer Posting Row: अध्यादेश के खिलाफ एकजुट हुआ विपक्ष, तेजस्वी यादव बोले- 'LG में हिम्मत होती...'
Centre Ordinance On Delhi: बिहार सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, हमलोग पूरे दिल से दिल्ली के लोगों और अरविंद केजरीवाल के साथ हैं. केंद्र सरकार संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है.
Delhi Politics: आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से रविवार सुबह उनके आवास पर मुलाकात करने के बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बड़ा बयान दिया है. मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, 'केन्द्र की सरकार अरविंद केजरीवाल को परेशान कर रही है. अरविंद केजरावाल को सताया जा रहा है. जो परेशानी अरविंद केजरीवाल झेल रहे हैं हम उसके खिलाफ केजरीवाल को समर्थन देने आए हैं. अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार होती तो उप राज्यपाल में हिम्मत होती इस प्रकार का काम करने की? दिल्ली में बीजेपी कभी वापसी नहीं करेगी.'
नीतीश कुमार ने भी दिया बयान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद मीडिया को बताया कि, 'हमलोग पूरे दिल से दिल्ली के लोगों और अरविंद केजरीवाल के साथ हैं. केंद्र सरकार संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही रहा, लेकिन इसके बावजूद केंद्र सरकार द्वारा जो करने की कोशिश हो रही है वह सही नहीं है. सभी को एकजुट होना होगा. हम केजरीवाल के साथ हैं, ज्यादा से ज्यादा विपक्षी पार्टियों को एक साथ मिल कर अभियान चलाना होगा.'
#WATCH जो परेशानी अरविंद केजरीवाल झेल रहे हैं हम उसके ख़िलाफ केजरीवाल जी को समर्थन देने आए हैं। अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार होती तो उप राज्यपाल में हिम्मत होती इस प्रकार का काम करने की? दिल्ली में भाजपा कभी वापसी नहीं करेगी: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव pic.twitter.com/PKeOexmYru
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2023
'देशभर में सभी पार्टी अध्यक्ष से करूंगा मुलाकात'
नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, नीतिश कुमार पूरी तरह से दिल्ली के लोगों के साथ हैं. अगर सारा विपक्ष एक हो जाता है तो राज्यसभा में यह अध्यादेश गिर जाएगा और 2024 से पहले बीजेपी की हार होगी. आगे सीएम ने कहा कि, परसों तीन बजे कोलकाता में ममता बनर्जी के साथ हमारी मीटिंग हैं. राज्यसभा में इस बिल को गिराने के लिए मैं देश में सभी पार्टी अध्यक्ष से मिलने के लिए जाऊंगा. आज मैंने नीतीश से भी अनुरोध किया कि वो भी सभी पार्टियों से बात करें. मैं भी हर राज्य में जाकर, राज्यसभा में जब ये बिल आए, तब इसे गिराने के लिए सभी से समर्थन के लिए बात करूंगा.