Delhi Politics: 'केंद्र का अध्यादेश जनता के मुंह पर तमाचा', आतिशी बोलीं- दिल्ली में जारी है BJP की तानाशाही
AAP Ramlila Maidan Maha Rally Today: बीजेपी जिस राज्य में चुनाव नहीं जीतती है वहां के विधायकों को खरीदती है. आज दिल्ली की जनता केंद्र को बताएगी वो क्या चाहती है?
Delhi News: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की आज महारैली है. उससे पहले दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने केंद्र और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने केंद्र सरकार के अध्यादेश को दिल्ली की जनता के मुंह पर तमाचा करार दिया है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि आज की महारैली दिल्ली के लोगों की महारैली है.
केंद्र सरकार में दिल्ली में अध्यादेश लागू कर प्रदेश की जनता के मुंह पर तमाचा मारा है. दिल्ली में केंद्र की तानाशाही जारी है. बीजेपी जिस राज्य में चुनाव नहीं जीतती है वहां के विधायकों को खरीदती है. इस महारैली में हमने दिल्ली के हर लोग को आमंत्रित किया है. आज दिल्ली की जनता केंद्र को बताएगी वो क्या चाहती है?
एलजी के पास इस काम के लिए समय नहीं
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने एक अन्य ट्वीट में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर निशाना साधते हुए कहा कि LG साहब के पास हर उस काम के लिये समय है, जो उनकी जिम्मेदारी नहीं है. दिल्ली की कानून और सुरक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए जो उनकी संवैधानिक जिम्मेदारी है LG साहब के पास एक मिनट भी समय नहीं है. एलजी के रूप में अपने एक साल के कार्यकाल में विनय सक्सेना 480 से 500 ट्वीट किए हैं. उन्होंने कानून व्यवस्था, पुलिस व्यवस्था, महिला सुरक्षा और अपराध को लेकर सिर्फ 10 से 12 बार ट्वीट किया है. यह उनके ट्वीट का लगभग 2% है. दिल्ली की सुरक्षा में सुधार के लिए दिल्ली पुलिस की समीक्षा बैठकों के बारे में कोई अपडेट नहीं है. दिल्ली में जघन्य अपराधों के बावजूद उन्होंने पिछले 2 महीने से कानून व्यवस्था को लेकर एक भी ट्वीट नहीं किया है.
अगर उपराज्यपाल के ट्विटर एकाउंट को इस बात के प्रतिनिधि के रूप में लिया जाए कि वह अपना समय कैसे व्यतीत करते हैं तो उनका 2% समय दिल्ली में कानून व्यवस्था सुधारने की अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी को पूरा करने में जाता है और उनका 98% समय क्रेडिट चोरी करने में चला जाता है.