Navratri 2023: नवरात्र पर कालकाजी मंदिर में दर्शन करना चाहते हैं? जान लें ये बात ताकि न हो परेशानी
Chaitra Navratri 2023: दिल्ली के सिद्ध पीठ कालकाजी मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालु 500 मीटर पैदल चलकर मंदिर प्रवेश द्वार तक पहुंच सकते हैं.
Chaitra Navratri 2023 News: दिल्ली (Delhi) सहित देश के दूसरे दुर्गा मंदिरों में नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. इसी को देखते हुए दिल्ली के सिद्धपीठ कालकाजी मंदिर (Kalkaji Temple) में भी मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. खासतौर पर दिल्ली से भारी संख्या में श्रद्धालु कालकाजी मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से ही पहुंचते हैं. यहां श्रद्धालु लगभग 500 मीटर पैदल चलकर मंदिर के प्रवेश द्वार पर पहुंच सकते हैं. इसके अलावा प्राचीन झंडेवालान मंदिर (Jhandewalan Temple) में श्रद्धालु प्रसाद और अन्य पूजन सामग्री अंदर नहीं ले जा सकेंगे. मंदिर प्रशासन की ओर से सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरों की संख्या को बढ़ा दिया गया है. वहीं अतिरिक्त फोर्स भी पैनी नजर रखेगी.
दिल्ली के सिद्ध पीठ कालकाजी मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. वॉयलेट लाइन मेट्रो और डीटीसी बसों से उतरकर सीधा श्रद्धालु 500 मीटर पैदल चलकर मंदिर प्रवेश द्वार तक पहुंच सकते हैं. पार्किंग से लेकर उनके हेल्पलाइन के लिए काउंटर बनाए गए हैं. सुरक्षा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस फोर्स, पैरामिलिट्री, सिविल डिफेंस जवानों की तैनाती की गई है. मंदिर कपाट 1:30 बजे से लेकर 3:00 बजे तक बंद रहेगा. आने वाले 9 दिनों तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर पर देखी जा सकती है.
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हुए पुख्ता इंतजाम
वहीं प्राचीन झंडेवालान मंदिर पर भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है. मंदिर प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरा की संख्या को बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा मंदिर में प्रसाद या अन्य पूजन सामग्री ले जाने पर भी मनाही रहेगी. दिल्ली के इस प्राचीन मंदिर पर भी माना जा रहा है कि 9 दिनों तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ सकती है. इसको देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. पार्किंग को लेकर झंडेवाला मंदिर प्रशासन की ओर से पास के ही क्षेत्र में विशेष इंतजाम किया गया है.
H3N2 और कोरोना वायरस से बचाव के भी इंतजाम
दिल्ली सहित अन्य राज्यों में कोरोना और एच3एन2 बढ़ते प्रभाव को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार लोगों को सतर्क किया जा रहा है. नवरात्र के अवसर पर मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. इसको देखते हुए मंदिर प्रशासन की तरफ से भी लोगों से अपील की गई है कि वह मास्क लगाकर जरूर आएं. इसके अलावा मंदिर परिसर में ही चिकित्सा सुविधा के लिए भी एक काउंटर बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- Delhi Solar Policy: अगले महीने जारी होगी सोलर पॉलिसी, दिल्ली की 25% बिजली की डिमांड ऐसे होगी पूरी