चंडीगढ़ मेयर चुनाव के बहाने CM केजरीवाल का बड़ा संकेत, कहा- 'अगर इंडिया गठबंधन में...'
Chandigarh Mayor Election: सुप्रीम कोर्ट ने आप के पार्षद कुलदीप कुमार को चंडीगढ़ का मेयर नियुक्त किया. कोर्ट के इस फैसले के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित किया.
![चंडीगढ़ मेयर चुनाव के बहाने CM केजरीवाल का बड़ा संकेत, कहा- 'अगर इंडिया गठबंधन में...' Chandigarh Mayor Election Delhi CM Arvind Kejriwal PC Kuldeep Kumar Anil Masih चंडीगढ़ मेयर चुनाव के बहाने CM केजरीवाल का बड़ा संकेत, कहा- 'अगर इंडिया गठबंधन में...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/20/1b2f35a61049e0c89d69d0d2fd1e1a3d1708431553808129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandigarh Mayor Election News: चंडीगढ़ मेयर चुनाव के फैसले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारत के इतिहास में ये पहली बार हुआ है. कोर्ट का बहुत शुक्रिया अदा करते हैं. ये इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत है. ये जनता की जीत है, ये पूरे देश की जीत है. दिल्ली के सीएम ने कहा कि बीजेपी वालों ने 36 वोट में से 8 वोट चोरी कर लिए. आज कैमरा के सामने सबूत आ गए, बीजेपी वाले पकड़े गए. हम सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया करते है. जिस तरह से जनतंत्र को कुचला जा रहा है. ऐसे में कोर्ट का ये फ़ैसला बहुत मायने रखता है. जनतंत्र को बचाने के लिये. इंडिया गठबंधन की पहली जीत है. हम उनसे ये जीत छीनकर लाये है.
बीजेपी के 370 सीटों वाले दावे पर उठाया सवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा, "मैं इंडिया गठबंधन से जुड़ी सभी पार्टियों और चंडीगढ़ की जनता को बधाई देता हूं. ये तो छोटा चुनाव था लेकिन देश में बड़ा चुनाव होने वाला है. सोचिये उसमें कितनी बड़ी चोरी करेंगे. अब तक सबूत नहीं होता था, आज सबूत सामने है. इनकी क़िस्मत ख़राब थी कि चंडीगढ़ चुनाव में सीसीटीवी कैमरे लगे थे और ये पकड़े गये. आज बीजेपी किस तरह से कह रही है कि 370 सीटें आ रही है. इतना विश्वास कहां से आ रहा है? इसका मतलब कुछ तो गड़बड़ है. ये चुनाव जीतते नहीं है, चुनाव चोरी करते हैं."
कौन हैं कुलदीप कुमार, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट ने घोषित किया चंडीगढ़ का मेयर
बीजेपी को हराया जा सकता है- सीएम केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को हराया जा सकता है, अगर इंडिया गठबंधन में हम संगठित हो जाएं. एक हो जाएं. चंडीगढ़ में ये हमने कर के दिखाया है. जो लोग देश को बचाना चाहते हैं, वो इंडिया गठबंधन के साथ आएं. पहले ये वोटर लिस्ट गड़बड़ कर देते थे, अब EVM में भी गड़बड़ी के आरोप लगते हैं. उस पर सरकार ने कुछ नहीं किया. कुछ नही होता इनसे तो ये ED पीछे छोड़ देते हैं."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)