Chandigarh Mayor Election: वीडियो शेयर कर सीएम अरविंद केजरीवाल बोले, 'ये रंगे हाथों पकड़े गए', डोनाल्ड ट्रंप का भी जिक्र
New Chandigarh Mayor: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव परिणाम से साफ है कि बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. वे लोकसभा चुनाव में किसी भी हद तक जा सकते हैं.
Delhi News: चंडीगढ़ मेयर चुनाव रिजल्ट (Chandigarh Mayor Election) को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक वीडियो जारी कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला है. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि ये चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोट टैम्परिंग का वीडियो है.
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, ''आज मेयर के चुनाव में तो ये लोग रंगे हाथों पकड़े गए, ये वीडियो सामने आ गया. अभी तक देश में ना जाने कितने चुनावों में इन्होंने इस क़िस्म के फ़र्ज़ीवाड़े किए होंगे, ना जाने कितने चुनाव इस तरह बेईमानी से जीते होंगे?''
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि चंडीगढ़ महापौर चुनाव में बीजेपी ‘गुंडागर्दी’ में संलिप्त रही. आज का दिन लोकतंत्र के लिए काला दिन है. अगर लोगों ने इसे मिलकर नहीं रोका, तो यह देश के लिए बहुत खतरनाक होगा.
आज चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोट टैम्परिंग का पूरा वीडियो…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 30, 2024
आज मेयर के चुनाव में तो ये लोग रंगे हाथों पकड़े गए, ये वीडियो सामने आ गया। अभी तक देश में ना जाने कितने चुनावों में इन्होंने इस क़िस्म के फ़र्ज़ीवाड़े किए होंगे, ना जाने कितने चुनाव इस तरह बेईमानी से जीते होंगे? pic.twitter.com/KXTBG43zeQ
साथ ही उन्होंने कहा, ''यदि BJP चंडीगढ़ मेयर चुनाव में 25 प्रतिशत को अवैध घोषित कर सकती है, तो यें राष्ट्रीय चुनावों में क्या करेंगे? अगर BJP लोकसभा चुनाव हार जाती है तो ये कुर्सी नहीं छोड़ेंगे, डोनाल्ड ट्रंप (अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति) की तरह कुर्सी से चिपके रहेंगे फिर चाहे मार्शल लॉ लागू करना पड़े.''
यदि BJP #ChandigarhMayorElection में 25% वोटों को अवैध घोषित कर सकती है, तो यें राष्ट्रीय चुनावों में क्या करेंगे?
— AAP (@AamAadmiParty) January 30, 2024
अगर BJP लोकसभा चुनाव हार जाती है तो ये कुर्सी नहीं छोड़ेंगे, Donald Trump की तरह कुर्सी से चिपके रहेंगे फिर चाहे Martial Law लागू करना पड़े।
- CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/m0Ma8RNw7T
हाईकोर्ट में देंगे चुनौती
आप नेता राघव चड्ढा ने भी चंडीगढ़ महापौर चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट जाएंगे और नये सिरे से चुनाव की मांग करेंगे. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि चंडीगढ़ महापौर चुनाव में क्या हुआ. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है. सभी ने देखा कि उन्होंने किस तरह वोट चुराए और अपने उम्मीदवार को बलपूर्वक जिताया. मुद्दा यह नहीं है कि महापौर कौन बनता है, लेकिन देश नहीं हारना चाहिए और लोकतंत्र नहीं हारना चाहिए. महापौर आते जाते रहते हैं, पार्टियां आती जाती रहती हैं.
तीनों शीर्ष पदों पर बीजेपी का कब्जा
दरअसल, बीजेपी ने मंगलवार को चंडीगढ़ महापौर चुनाव में जीत हासिल की. तीन शीर्ष पदों पर अपना कब्जा भी बरकरार रखा. इसे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के लिए सियासी झटके के तौर पर देखा जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनोज सोनकर ने कांग्रेस समर्थित आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को हराकर जीत हासिल की. सोनकर को 16 मत मिले जबकि कुमार को 12 मत ही प्राप्त हुए. आठ मतों को अवैध घोषित कर दिया गया. बीजेपी के उम्मीदवार कुलजीत संधू और राजिंदर शर्मा क्रमशः वरिष्ठ उप महापौर और उप महापौर पद के लिए निर्वाचित घोषित किए गए.